Link Copied
हेपेटाइटिस के ख़िलाफ़ बिग बी की मुहिम
अमिताभ बच्चन ने हेपेटाइटिस के ख़िलाफ एक और कदम आगे बढ़ाया है. वो इस बीमार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ब्रांड एंबेसडर भी हैं. बिग बी ख़ुद भी इस बीमारी से पीड़ित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को आयोजित ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2016' के कार्यक्रम में बिग बी ने कहा कि हेपेटाइटिस संबंधी जागरूकता मुहिम को आंगनवाड़ियों तक भी विस्तारित किया जा सकता है, ताकि महिलाओं एवं बच्चों में इस बीमारी को रोकने में मदद मिल सके.