- घर पर मेहमान आने से पहले गेस्ट रूम को अच्छी तरह व्यवस्थित कर लें ताकि मेहमानों को कोई तकलीफ़ न हो.
- गेस्ट रूम में बहुत ज़्यादा फर्नीचर न रखें, वरना मेहमानों को असुविधा हो सकती है. रूम में स़िर्फ उनकी ज़रूरत का सामान रखें.
- बेड के पास एक साइड टेबल ज़रूर रखें, ताकि उस पर मेहमान की ज़रूरत की चीज़ें, जैसे- पानी का जग, ग्लास, टॉर्च, पढ़ने के लिए किताबें आदि रखी जा सकें.
- गेस्ट रूम का बेड आरामदायक होना चाहिए, ताकि मेहमानों को पूरा आराम मिल सके.
- अगर रूम छोटा है तो सोफा कम बेड भी अच्छा ऑप्शन है.
- गेस्ट रूम में 1-2 कुर्सियों के साथ सेंटर टेबल भी रखें, ताकि मेहमान अगर चाहें तो आराम से बैठकर अख़बार पढ़ सकें या चाय पी सकें.
- मेहमान का सामान रखने के लिए उस कमरे की अलमारी खाली कर लें. साथ ही क़ीमती सामान रखने के लिए उन्हें लॉकर की सुविधा भी दें, ताकि वे अपने सामान को लेकर निश्चिंत रह सकें.
- अगर कमरे में ड्रेसिंग टेबल है, तो मेहमानों की सुविधा के लिए उस पर सभी आवश्यक सामान, जैसे- क्रीम, पाउडर, कंघी, तेल आदि रखें. ड्रेसिंग टेबल न होने पर आप कमरे की दीवार पर स्टाइलिश मिरर भी लगवा सकती हैं.
- गेस्ट रूम में मेहमान का सूटकेस, बैग वगैरह रखने के लिए लगेज रैक रखें.
- मेहमान अगर बुज़ुर्ग हैं, तो कमरे में एक आराम कुर्सी भी रख सकती हैं.
- गेस्ट के फुटवेयर रखने का भी उचित प्रबंध करें.
- कई बार मेहमान पैकिंग करते समय टूथपेस्ट, टूथ ब्रश जैसी रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीज़ें रखना भूल जाते हैं. अतः अच्छी होस्ट होने के नाते उनकी ज़रूरतों का ख़्याल रखना आपका फ़ज़र्र् बनता है. इसके लिए आपकी तरफ़ से निम्न तैयारी होनी ज़रूरी हैः
- मेहमानों के बाथरूम में टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन, शैम्पू, हैंडवॉश, टिशू पेपर रोल, टॉवेल, नैपकीन, स्लीपर आदि पहले से ही रख दें.
- मेहमान के आने से पहले बाथरूम के नल, शावर आदि की फिटिंग चेक करवा लें.
- बाथरूम हमेशा महकता रहे इसलिए रूम फ्रेशनर ज़रूर लगाएं.
- बाथरूम के अंदर ढक्कन वाला डस्टबिन रखें.
- इनर वेयर सुखाने के लिए बाथरूम में ही अलग व्यवस्था करें.
- बाथरूम साफ़-सुथरा और हाइजीनिक बना रहे इसलिए दिन में कम से कम दो बार उसकी सफ़ाई करवाएं.
- गंदे कपड़ों को रखने के लिए ड्रायक्लीन बिन रखें.
- वॉशरूम के बाहर डोरमैट भी बिछाएं.
- गेस्ट रूम में एक छोटा फ्रिज रखकर उसमें खाने के लिए स्नैक्स, फल, चॉकलेट्स, ड्रायफ्रूट्स, जूस आदि रख दें, ताकि मेहमानों को खाने-पीने में किसी तरह का संकोच न हो.
- अगर आपके घर में दो टीवी हैं, तो एक गेस्ट रूम में लगाएं, ताकि गेस्ट अपनी पसंद के चैनेल्स देखकर अपना मनोरंजन कर सकें.
- घर की डुप्लीकेट चाबी मेहमानों को दें, ताकि उन्हें यह महसूस न हो कि आप उन पर विश्वास नहीं करतीं. साथ ही आपके घर पर न होने पर वे बेझिझक कहीं भी आ-जा सकते हैं.
- अगर मेहमान आपके शहर में पहली बार आए हैं और अकेले घूमने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें लोकल टूरिस्ट मैप ज़रूर दें, उसे देखकर वे अपनी रुचि के अनुसार घूम-फिर सकेंगे. साथ ही उन्हें अपने घर का पता भी लिखकर दें.
Link Copied