Close

मॉनसून फैशन गाइड (Monsoon Fashion Guide)

सुपर स्टाइलिश नज़र आने के लिए मेरी सहेली (Meri Saheli) के फैशन सेक्शन में पढ़िए कंप्लीट फैशन गाइड (Fashion Guide), साथ ही देखें ट्रेंडी आउटफिट की फोटो गैलरी और बुनाई ने न्यू डिज़ाइन्स (Bunai Designs), जो आपको डिज़ाइनिंग के न्यू ट्रेंड्स बताएंगे. सारी ड्रेपिंग, ब्लाज़ डिज़ाइन्स (Bouse Designs) , सेलिब्रिटीज़ का स्टाइलिश लुक व सीक्रेट्स, फैशन शो, लॅक्मे फैशन वीक, रैंप वॉक, शो स्टॉपर्स, फिल्म एक्ट्रेसेस व एक्टर्स से जुड़ी कंप्लीट इंफॉर्मेशन आपको मेरी सहेली वेबसाइट पर मिल जाएगी.  Monsoon Fashion Guide
मॉनसून फैशन गाइड (Monsoon Fashion Guide)
बरसात का मौसम बहुत कुछ लेकर आता है, कुछ रूमानियत, कुछ मदहोशी, कुछ ग़ज़ल, तो कुछ शेरो-शायरी... इन सबके बीच सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि कैसे हमेशा महबूब को प्यारे लगें, ताकि उनकी रूमानियत कम न हो और हमारे हुस्न की कशिश भी बरक़रार रहे. तो बस, इन फैशन टिप्स को आज़माएं और इस मौसम में भी बेपनाह हुस्न की मलिका बन जाएं.  सितारे जो टपके हैं आज कहकशां से, तेरे बदन पर आकर ठहर गए हैं वो सारे... लिपटे हैं कुछ तेरे पैरहन पर, कुछ बिखर गए हैं तेरे क़दमों के किनारे... बूंदों के दरमियान, जो नूर बिखर रहा है तेरे हुस्न का, लबों पर जैसे नाम आकर ठहर गया हो मेरे महबूब का... सिमटी है तू भीगी-सी इस रुत में मेरी बांहों में, मेरा वजूद भी आने को बेक़रार है तेरी पनाहों में.
  • यह मौसम है लाइट फैब्रिक और ब्राइट कलर्स का. ये आपको फ्रेश लुक देंगे. इस मौसम में अपने वॉर्डरोब में लाइट फैब्रिक को जगह दें, क्योंकि ये गीले होने पर जल्द ही सूख जाते हैं.
  • बेहतर होगा आप शिफॉन, कॉटन मिक्स, नायलॉन आदि के कपड़े पहनें.
  • ब्राइट और पॉपअप कलर्स फैशन वर्ल्ड में काफ़ी इन हैं और ये परफेक्ट सीज़न है उन्हें पहनने का. आप यलो, शॉकिंग पिंक, ऑरेंज, रेड, फ्लोरोसेंट और इलेक्ट्रिक कलर्स पहनें. ये आपको फ्रेश फील देंगे.
  • डेनिम रेनी सीज़न के लिए आउट ऑफ फैशन है. हां, आप शॉर्ट्स या हॉट पैंट्स ज़रूर पहन सकती हैं.
  • लॉन्ग, फ्लोरलेंथ, फ्लोई आउटफिट इस मौसम में बैड चॉइस है. यहां तक कि लॉन्ग स्कर्ट्स या मैक्सी ड्रेस भी न पहनें. ये बेहद असुविधाजनक होंगे.
  • आप स्कर्ट्स, प्रिंटेड ड्रेसेस और प्ले सूट्स ट्राई करें, ये आपको ट्रेंडी लुक भी देंगे और कंफर्टेबल भी होंगे.
  • आजकल शॉर्ट कुर्ती के साथ लेगिंग्स या चूड़ीदार पहनने का फैशन है, आप इसे ट्राई करें, लेकिन लॉन्ग दुपट्टे की जगह स्कार्फ या स्टोल कैरी करें.
  • सिंपल शर्ट या क्रॉप टॉप्स पहनें, ये कंफर्टेबल भी होते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं.
  • मॉनसून में केप्रीज़, कलरफुल स्लिपर्स, अंब्रेला, रेनकोट्स और फ्लोरल ड्रेस ज़्यादा स्टाइलिश लगते हैं. तो इस सीज़न में अपनी केप्रीज़, बरमूडा, शॉर्ट्स और स्कर्ट को अलमारी से बाहर निकालें और अपने स्टाइलिश लुक को रिक्रिएट करें.
  • अगर आप वर्किंग हैं, और ऑफिस में फॉर्मल्स पहनती हैं, तो अपने ट्राउज़र या पैंट को फोल्ड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. आप फुल या फ्लोर लेंथ की बजाय एंकल लेंथ, नी लेंथ पेंट या केप्री पहन सकती हैं. आप नी लेंथ स्कर्ट्स भी ट्राई कर सकती हैं.
  • इस सीज़न में ट्रेंचकोट्स भी अच्छा ऑप्शन होते हैं. आप चाहें, तो प्रिंटेड ट्रेंचकोट सिलेक्ट कर सकती हैं.
  • बारिश में व्हाइट और एकदम लाइट कलर के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि भीगने पर वो ट्रांसपरेंट हो जाते हैं और गंदे भी जल्दी होते हैं.
  • समर में जहां पेस्टल कलर्स इन होते हैं, वहीं मॉनसून में ब्राइट पेस्टल कलर्स इन रहते हैं. आप इन्हें ट्राई करें.
  • बोल्ड कलर्स भी इन रहते हैं, क्योंकि मॉनसून में ये हॉट फेवरेट होते हैं.
  • रेनी सीज़न में फुटवेयर भी ब्राइट कलर्स के इन रहते हैं. पॉपअप कलर्स के जेली शूज़ इस मौसम में काफ़ी नज़र आते हैं. ये ज़्यादा महंगे भी नहीं होते और आपको ट्रेंडी लुक देते हैं.
  • आजकल गमबूट फिर से फैशन में हैं. बारिश में ये आरामदायक होते हैं और शॉर्ट ड्रेसेज़ के साथ स्टाइलिश लगते हैं.
  • आर्टिफिशियल एक्सेसरीज़, ज्वेलरीज़ जितना हो सके कम यूज़ करें.
यह भी पढ़े: 5 श्रावण स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन्स स्टेप बाय स्टेप (5 New Mehndi Designs-Shravan Special Unique Mehndi Designs Step By Step) Monsoon Fashion Guide
मॉनसून मिस्टेक्स
लेदर बैग्स और फुटवेयर: कुछ लोग इस तरफ़ ध्यान ही नहीं देते कि लेदर हर सीज़न के लिए नहीं होता और बारिश के लिए तो बिल्कुल भी नहीं. बारिश में ये एक बार भीग गए, तो न स़िर्फ सूखने में पूरा दिन लग जाएगा, बल्कि ये ख़राब हो जाएंगे. बेहतर होगा कि आप रेनी सीज़न के अनुसार ही एक्सेसरीज़ लें. लेदर स्ट्रैप वॉच: माना कि आपको महंगी घड़ियों का शौक़ है, लेकिन बारिश में अपनी लेदर स्ट्रैप वॉच को सेफ रखने के लिए ज़रूरी है कि आप स्टाइलिश पॉपअप कलर्स की वॉटरप्रूफ वॉच ख़रीदें. डेनिम लव: कुछ लोगों को डेनिम इतना अच्छा लगता है कि रेनी सीज़न में भी उसका पीछा नहीं छोड़ते, जबकि डेनिम बारिश में भीगकर हैवी हो जाता है और जल्दी सूखता भी नहीं. गीली जींस देर तक पहने रहने से आपको स्किन एलर्जी भी हो सकती है. मेकअप एडिक्शन: माना आपको मेकअप का शौक़ है, लेकिन यह सही मौसम नहीं है हैवी मेकअप का. आपका पूरा लुक ख़राब हो सकता है. बेहतर होगा लाइट मेकअप करें और जितना संभव हो, वॉटरप्रूफ मेकअप यूज़ करें. स्नो व्हाइट: कुछ लोग व्हाइट लवर होते हैं, वो बारिश में भी व्हाइट पहनना ही पसंद करते हैं. बेहतर होगा इस मौसम में व्हाइट अवॉइड करें. यह भी पढ़े: क़ीमती गहनों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े (10 Easy Ways To Take Care Of Your Expensive Jewellery) Monsoon Fashion Guide
मॉनसून मस्टहैव्स
  • वॉटरप्रूफ कलरफुल हैंड बैग.
  • बेस्ट ऑप्शन है वॉटरप्रूफ क्यूट बैकपैक, क्योंकि हैंडबैग्स मॉनसून में कैरी करना बोरिंग आइडिया है और वो असुविधाजनक भी होता है. बैकपैक में सामान सेफ रहता है और आपके हाथ फ्री रहते हैं.
  • वॉटरप्रूफ रिस्ट वॉच.
  • वॉटरप्रूफ ओपन फुटवेयर. बेहतर होगा आपके फुटवेयर ओपन स्टाइल के हों, ताकि उनमें पानी, कीचड़ और गंदगी न भरे.
  • फ्लोरल या ट्रांसपरेंट रेनकोट और अंब्रेला.
  • गमबूट्स.
  • वॉटरप्रूफ मेकअप किट.
  • ड्राई टिश्यू पेपर्स.
  • नैपकिन्स.
  • वॉटरप्रूफ मोबाइल केस.
  • वॉटरप्रूफ जैकेट्स, जो हूड के साथ हों, तो और भी बेहतर. वो आपके बालों को भी प्रोटेक्ट करेंगे और स्टाइलिश लुक भी देंगे.
  • हाई एंड ड्राई, नी लेंथ से ज़्यादा लंबे कपड़े न पहनें और प्रिटी अंब्रेला के साथ-साथ ट्रेंडी रेनकोट भी ज़रूर रखें.
  • स्कार्फ स़िर्फ विंटर्स के लिए ही नहीं, मॉनसून के लिए भी परफेक्ट चॉइस माने जाते हैं. वो आपको गर्माहट तो देते ही हैं, आपके स्टाइल को भी एनहांस करते हैं.
  • ब्राइट कलर्स के थिन फैब्रिक में टी-शर्ट्स.
  • प्रिंटेड हॉट पैंट्स और प्ले सूट्स.
  • नी लेंथ स्कर्ट्स और ड्रेसेस.

- गीता शर्मा

यह भी पढ़े: 10 फुटवेयर सिलेक्शन टिप्स हर महिला के लिए ज़रूरी हैं (10 Tips To Choose The Right Footwear For Women)

Share this article