Close

5 हेयर ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छे हैं (5 Most Useful Hair Oil For Your Hair)

5 हेयर ऑयल बालों के लिए सबसे अच्छे हैं और इन हेयर ऑयल के इस्तेमाल से आपके बाल बन जाएंगे काले, घने, लंबे और मज़बूत. 5 हेयर ऑयल (Most Useful Hair Oil) हर तरह के बालों के लिए बेस्ट हैं. ये हेयर ऑयल बालों की हर तरह की प्रॉब्लम से आपको छुटकारा दिलाते हैं. आप भी इन 5 बेस्ट हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें और पाएं लंबे-घने-ख़ूबसूरत बाल. Most Useful Hair Oil 1) नारियल तेल (Coconut Oil): बालों को तेज़ी से बढ़ाता है कोकनट ऑयल यानी नारियल के तेल में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो बालों को मज़बूत बनाने के साथ ही उसे नर्म-मुलायम भी बनाते हैं. रोज़ाना नारियल का तेल लगाने से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं. 2) ऑलिव ऑयल (Olive Oil): बालों को नर्म-मुलायम बनाता है बालों के लिए ऑलिव ऑयल भी बेस्ट है. ये न स़िर्फ बालों को मॉइश्‍चराइज़ करतर है, बल्कि इसमें पाए जाने वाले कंडीशनर के गुण रूखे बालों को नमी प्रदान करते हैं और रूसी आदि की समस्या से भी निजात दिलाते हैं. ऑलिव ऑयल में शहद मिलाकर लगाने से बाल शाइनी नज़र आते हैं. 3) बादाम तेल (Almond Oil): बालों को मज़बूत बनाता है विटामिन ई से भरपूर आल्मंड ऑयल यानी बादाम का तेल त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी फ़ायदेमंद है. रोज़ाना बालों में बादाम का तेल लगाने से बाल हेल्दी, सॉफ्ट और शाइनी बने रहते हैं. आल्मंड ऑयल में नारियल तेल मिलाकर लगाने से भी बालों को मज़बूती मिलती है. 4) एवोकेडो ऑयल (Avocado Oil): बालों की चमक बढ़ाता है एवोकेडो ऑयल से बालों को कुदरती चमक मिलती है. अच्छे रिज़ल्ट के लिए एक टेबलस्पून ऑयल में आधा टेबलस्पून कोकोनट ऑयल और 10-12 बूंद रोज़मैरी ऑयल मिलाएं और बालों में लगाएं. आधे घंटे बाद बाल धो लें. 5) कैस्टर ऑयल (Caster Oil): बालों को घना बनाता है घने बालों की चाहत को पूरा करने के लिए बालों में लगाएं कैस्टर ऑयल. स्कैल्प की मालिश करते हुए बालों में कैस्टर ऑयल लगाकर कॉटन के टॉवेल से बालों को कवर कर लें. बीस मिनट बाद कुनकुने पानी से बाल धो लें. रोज़ाना ऐसा करने से बाल घने हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा
  क्या आपके बाल उम्र से पहले स़फेद हो रहे हैं? तो बालों में लगाएं रोज़मैरी ऑयल (Rosemary Oil). रोज़मैरी ऑयल बालों को स़फेद होने से बचाता है उम्र से पहले बालों को स़फेद होने से रोकना चाहती हैं, तो लगाएं रोज़मैरी ऑयल. आयरन, कैल्शियम और विटामिन बी से भरपूर रोज़मैरी ऑयल बालों को लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग बनाता है. रोज़मैरी ऑयल बालों को स़फेद होने से भी रोकता है.
यह भी पढ़ें: ऑयली बालों की देखभाल के 5 आसान तरीक़े
बालों का मसाज ऐसे करें बालों में महज़ तेल लगाने से काम नहीं चलेगा, लंबे-घने बालों के लिए हेयर मसाज करना भी ज़रूरी है, इसलिए पहले बालों में तेल लगाएं, फिर उंगलियों से धीरे-धीरे सिर की त्वचा यानी स्कैल्प की मालिश करें. ऐसा करने से तेल बालों की जड़ों तक पहुंचता है और बाल मज़बूत बनते हैं.
10 होममेड टिप्स रोकते हैं बालों का झड़ना, देखें वीडियो:
https://youtu.be/VR7hnYQp40Q          

Share this article