Close

मालदीव में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक मना रहे हैं सालगिरह, देखें Pics (Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya celebrating second wedding anniversary)

आज टीवी के फेमस कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के शादी की दूसरी सालगिरह है. इस बार वे अपना सालगिरह मालदीव में मना रहे हैं.   Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya 8 जुलाई 2016 को भोपाल में शादी करने वाला ये जोड़ा अब मालदीव के लिए रवाना हो चुका है. ये दोनों ही इस दिन को बेहद खास बनाना चाहते थे जिसके लिए इन्होने मालदीव को चुना.   एक टीवी चैनल से बातचीत में विवेक और दिव्यांका ने अपनी एनिवर्सरी का प्लान शेयर किया था. विवेक ने बताया कि ‘हमारी हाल में ही शादी हुई है इसलिए मैं और दिव्यांका साथ में कुछ वक्त बिताना चाहते थे और दुनिया घूमना चाहते थे. तो हम इसे अपने बिजी शेड्यूल में फिट करने की कोशिश कर रहे हैं. ये हैं उनके हॉलिडे की पिक्स. https://www.instagram.com/p/Bk8a8QNgyx9/?hl=en&taken-by=vivekdahiya https://www.instagram.com/p/Bk8BXyOn0Nr/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya https://www.instagram.com/p/Bk6-V71nHQU/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya ये भी पढ़ें: अपनी पार्टनर से मार खा चुके हैं ये एक्टर्स

Share this article