यह भी पढ़ें: 10 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स
6) फ्लावर जूड़ा (Flower Bun) * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें. * पीछे के सेक्शन के बालों का जूड़ा बना लें. * आगे के सेक्शन की वन साइड लूज़ सागर चोटी बनाएं. * चोटी को जूड़े पर रैप करके पिनअप कर दें. * फूलों से सजाएं. 7) क्विक जूड़ा (Quick Bun) * दोनों कानों के पास से बालों का एक-एक सेक्शन छोड़ दें. * बाकी बाल में हल्के-से बैक कॉम्बिंग करें. * पूरे बाल को रफली ट्विस्ट करते हुए मेसी बन बना लें. * आगे के छोड़े हुए बाल से रोल्स बनाकर बन पर पिनअप कर लें. * हेयर एक्सेसरीज़ से एक्सेसराइज़ करें. 8) कर्ल जूड़ा (Curl Bun) * हाई पोनीटेल बनाएं. * पोनी के बाल के कई छोटे-छोटे सेक्शन लेकर हल्का-सा बैक कॉम्बिंग करें और रोल्स बनाते हुए बन के शेप में पिनअप करती जाएं. * हेयर स्प्रे से सेट करें. डायमंड से डेकोरेट कर लें.सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/OTFaWoFS1bE 9) डिफरेंट जूड़ा (Different Bun) * दोनों कान के पास से बाल का पतला सेक्शन लें और एक कान से दूसरे कान तक चटाई की तरह गूंथती जाएं. * कान के नीचे की तरफ़ से भी इसी तरह बाल का सेक्शन लेकर मैट की तरह बनाएं. * पूरे बालों का बन बनाएं. मैटवाले बाल को बन पर एडजस्ट करें. 10) वेडिंग जूड़ा (Wedding Bun) * पूरे बाल में बैक कॉम्बिंग करें. * अब पूरे बाल के पतले-पतले सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए साइड में पिनअप करती जाएं * पूरे बाल का बन बना लें. * किनारे के बालों का फिंगर रोल बनाकर बन पर पिनअप कर लें.यह भी पढ़ें: 5 क्विक हेयर स्टाइल्स
दीपिका पदुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo
Link Copied