Link Copied
July 2018( Meri Saheli )
मेरी सहेली जुलाई ‘मॉनसून स्पेशल’ अंक
मेरी सहेली के जुलाई ‘मॉनसून स्पेशल’ अंक में जहां मॉनसून स्किन और हेयर केयर की बातें हैं, तो वहीं मॉनसून फैशन ट्रेंड, मॉनसून में होम केयर और सेहत के बारे में भी जानकारी है. दिल को छू लेनेवाली कहानियां हैं, तो रिश्ते-नातों की ख़ुशबू भी है, ताकि बारिश के मौसम में न तो आपके रूप की धूप फ़ीकी पड़े, न सेहत ख़राब हो और आप भीगे मौसम का आनंद उठा सकें. तो देर किस बात की अभी बुक स्टॉल से जुलाई मॉनसून अंक ख़रीदें.