Close

बेबी इनाया हुईं 9 महीने की, मॉमी सोहा ने शेयर की यह क्यूट Pic (Mommy Soha Shares cute pic of Baby Inaaya Kemmu)

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की छोटी बहन और सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू  (Inaaya Naumi Kemmu) 29 जून को 9 महीने की हो गई हैं. इस ख़ास मौके पर मॉमी सोहा ने बेबी इनाया की एक प्यारी और क्यूट सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्यूटनेस के मामले में इनाया अपने भाई तैमूर को कड़ी टक्कर देती हैं. बता दें कि सोहा ने जो तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है, उसमें इनाया बेहद क्यूट लग रही हैं और वो खेलने के मूड में नज़र आ रही हैं. Soha Ali Khan's daughter हालांकि सोहा अली खान अपनी लाड़ली को कैमरे से बचाने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं, बावजूद इसके इनाया की तस्वीरें कैमरे में कैद हो ही जाती हैं और इंटरनेट पर वायरल होती हैं. आप भी देखें इनाया की क्यूटनेस से भरी कुछ ख़ास तस्वीरें... Inaaya Kemmu Baby of Soha Ali Khan Inaaya Kemmu Inaaya Kemmu Birthday Inaaya Kemmu  Inaaya Kemmu Inaaya Kemmu यह भी पढ़ें: मॉमी सोहा और पापा कुणाल ने सेलिब्रेट किया इनाया का हाफ बर्थडे      

Share this article