Close

सारा ख़ान की बिकनी पिक्चर्स इंटरनेट पर लगा रही हैं आग (Sara Khan’s Bikini Pictures Are Breaking The Internet)

टीवी सेलेब्रिटी व बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी सारा ख़ान गोवा में छुट्टियां मना रही हैं और पिक्चर्स को देखकर तो लग रहा है कि वे छुट्टियों का भरपूर आनंद उठा रही हैं. उन्होंने वेकेशन के पहले दिन पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा कि , “Feeeeeel Goaaaaaaaaaa #day1Oh yes picture credit @yammkhan." Sara Khan’s Bikini Pictures Sara Khan’s Bikini Pictures Sara Khan’s Bikini Pictures Sara Khan’s Bikini Pictures बिकनी की पिक्चर्स देखते हुए देखते वायरल हो गईं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्होंने बॉथटब में नहाते हुए न्यूड पिक पोस्ट की थी, जो मिनटों में वायरल हो गई थी. उस दौरान वे अपनी बहन के साथ कोलंबिया में छुट्टियां मना रही थीं और वहां की पिक्चर्स व वी़डियो पोस्ट कर रही थीं. तभी उनकी बहन आर्या ने बाथटब में नहाते हुए पिक पोस्ट कर दी थी, हालांकि आर्या ने कुछ मिनट बाद ही वीडियो डिलीट कर दी थी, लेकिन वीडियो तब तक वायरल हो चुकी थी. इस बारे में सफाई देते हुए बाद में सारा ने कहा था कि वो वी़डियो मेरी बहन ने गलती से अपलोड कर दिया था. हम सभी इंसान है और मुझे विश्वास है कि हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी कोई गलती करते हैं. जैसे ही हमें इस बात का एहसास हुआ कि वीडियो डालना सही नहीं है, हमने डिलीट कर दिया. हम किसी की भावनाओं को क्षति नहीं पहुंचाना चाहते. ये भी पढ़ेंः इस फोटो के कारण मॉनी रॉय हुईं ट्रोल

Share this article