यह भी पढ़ें: लंबे-घने बालों के लिए घर बैठे करें हेयर स्पा
आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल (Cute Hairstyle like Alia Bhatt ) बनाने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/5oSEl80lTrs काले-घने-लंबे बालों के लिए आसान घरेलू उपाय: * नारियल तेल में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व होते हैं, जो बालों को मज़बूत बनाते हैं. * महाभृंगराज तेल या तिल का तेल अथवा नारियल का तेल रात को सोते समय सिर में लगाकर हल्के हाथों से धीरे-धीरे मालिश करें. हफ़्ते में 3-4 बार ऐसा करने से बाल असमय सफ़ेद नहीं होंगे. * अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को पीस कर लुगदी बना लें. फिर उसे सरसों के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब सब चीजें पक जाएं और तेल बच जाए, तो उसे छान कर रख लें और नियमित रूप से बालों में लगाएं. ऐसा करने से गंजापन दूर होता है. * 100 मिली नारियल का तेल लेकर उसमें 3 ग्राम कपूर पीसकर मिला लें. इस तेल का प्रयोग रोज़ रात में करें. जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें. रूसी गायब हो जाएगी.यह भी पढ़ें: घने-लंबे बालों के लिए ये चीज़ें खाएं
Link Copied