Close

ईद का जश्न मना रहा है बॉलीवुड, सितारों ने कुछ यूं कहा ईद मुबारक (Bollywood celebrities wishes Eid Mubarak)

आज देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है, एक ओर जहां लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं, तो वहीं बॉलीवुड में भी ईद का जश्न मनाया जा रहा है. दीवाली, होली की तरह ही ईद को लेकर बॉलीवुड के सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज़ में फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल से फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं.
बॉलीवुड के सितारों ने दी ईद की शुभकामनाएं. 
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म 'कुली' की एक तस्वीर शेयर करते हुए  फैंस को ईद मुबारक कहा है. https://twitter.com/SrBachchan/status/1007385549097832448   एक्टर धर्मेंद्र ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह टोपी लगाए नजर आ रहे हैं. https://twitter.com/aapkadharam/status/1007489615782002693 बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है. https://twitter.com/iamsrk/status/1007793048863035393 एक्टर ऋषि कपूर ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है- ईद मुबारक दोस्तों, जहां भी रहो ख़ुश रहो. https://twitter.com/chintskap/status/1007645531798056960 कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा है कि "सभी को ईद मुबारक. बहुत-बहुत सारा प्यार. प्रार्थना करते रहे. प्यार करते रहें." https://twitter.com/WhoSunilGrover/status/1007486552409300993 टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. https://twitter.com/Thearjunbijlani/status/1007500476630302721 पंजाबी एक्टर व सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भी फैंस को अपने अंदाज़ में ईद की शुभकामनाएं दी है. https://twitter.com/diljitdosanjh/status/1007664393193127937 एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपने फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी है. https://twitter.com/SunielVShetty/status/1007803826429194241 फरहान अख़्तर ने ट्विट करते हुए लिखा है कि आपको और आपके क़रीबी लोगों को ईद की मुबारकबाद. https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/1007470208028741632 यह भी पढ़ें: ईद मुबारक: बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के बिना अधूरा है ईद का जश्न    

Share this article