यह भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी फिल्म ज़ीरो का टीज़र रिलीज़
* अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ग्लैमर इंडस्ट्री की चकाचौंध को कभी अपने घर के भीतर नहीं आने दिया. उनके घर के सभी सदस्य घर में हिंदी में बात करते हैं. इसके अलावा यदि घर के सभी लोग शहर में हैं, तो वे खाना घर आकर साथ ही खाते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी संपत्ति में बेटी श्वेता नंदा को भी उतना ही हक़ दिया है, जितना अपने बेटे अभिषेक बच्चन को. ऐसा करके उन्होंने बेटा-बेटी में भेद मिटाने का सार्थक प्रयास किया है. * अनिल कपूर (Anil Kapoor) अनिल कपूर बॉलीवुड के कूल और स्टाइलिश पापा माने जाते हैं. वो अपने तीनों बच्चों सोनम, रिया, हर्षवर्धन कपूर के साथ बहुत ही फ्रेंडली हैं और उनसे हर बात खुलकर करते हैं. हाल ही में बेटी सोनम कपूर की शादी में उनकी अपनी बेटी के साथ बॉन्डिंग साफ़ नज़र आ रही थी.यह भी पढ़ें: मां से मॉम तक: ये हैं बॉलीवुड की मॉडर्न मॉम
* शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) शाहिद कपूर अपना फ्री टाइम अपनी पत्नी मीरा और बच्चों के साथ गुजारते हैं. शाहिद अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की फोटो और वीडियो शेयर करते हैं, जिनमें कभी वो बच्चों के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं, तो कभी फैमिली के साथ वेकेशन मनाते नज़र आते हैं. शाहिद कपूर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ कभी मिक्स नहीं होने देते. वो कितने भी बिजी हों, लेकिन अपनी बीवी और बच्चों के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 2015 में हुई थी, उस वक्त मीरा सिर्फ 21 साल की थीं. इस क्यूट कपल के दो बच्चे हैं- बेटी मीशा और बेटा ज़ेन, शाहिद अपने दोनों बच्चों पर जान छिड़कते हैं. * शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड के किंग ख़ान भी अपने तीनों बच्चों, ख़ासकर अबराम को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. शाहरुख ख़ान जहां भी जाते हैं, अपने छोटे नवाबज़ादे अबराम को साथ लेकर जाते हैं, फिर चाहे क्रिकेट का मैदान हो, लॉन्ग ड्राइव या कोई पार्टी.
Link Copied