Close

किड्स पार्टी स्नैक्स: बेक्ड चीज़ फिंगर्स (Kids Party Snacks: Baked Cheese Fingers)

किड्स पार्टी (Kids Party) के कुछ ख़ास स्नैक्स (Special Snacks) प्लान कर रही हैं, तो बेक्ड चीज़ फिंगर्स (Baked Cheese Fingers) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. पिज़्जा और बेक्ड चीज़ फिंगर्स का कॉम्बीनेशन उन्हें ज़रूर पसंद आएगा. तो क्यों न ट्राई किया जाए, ये ईज़ी बेक्ड स्नैक्स. Baked Cheese Fingers सामग्री:
  • 1 कप मैदा
  • 2 टेबलस्पून पनीर (मैश किया हुआ)
  • 1 टेबलस्पून चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा टीस्पून बेकिंग पाउडर, नमक स्वादानुसार
  • आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 3-3 टेबलस्पून घी और ठंडा पानी
और भी पढ़ें: किड्स पार्टी स्नैक्स: चीज़-सोया नगेट्स (Kids Party Snacks: Cheese-Soya Nuggets) विधि:
  • सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
  • 25 मिनट तक ढंककर रखें.
  • लोई बेलकर लंबी-लंबी स्ट्राइप्स में काटें.
  • इन स्ट्राइप्स को रोलकर चिकनाई लगे बेकिंग ट्रे में रखें.
  • ब्रश से घी लगाकर प्रीहीट अवन में 150 डिग्री से. पर सुनहरा होने तक बेक करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी स्नैक्स: स्पाइसी सूजी स्टिक्स (Crispy Snacks: Spicy Suji Sticks)

Share this article