Close

7 दिनों में पाएं गोरी-बेदाग़ रंगत ( Home Remedies To Get Fair Skin In 7 Days)

गोरी रंगत पाने के लिए आज़माएं ये असरदार उपाय. यक़ीन मानिए कुछ दिनों के अंदर  ही आपकी त्वचा निखर जाएगी.   Home Remedies, Fair Skin - संतरे के छिलकों के पाउडर में दही मिलाकर हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं. - 2 टेबलस्पून संतरे के ताज़े रस में चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें. - एक पैन में पानी उबालें. अब एक बाउल में आल्मंड ऑयल लेकर उबलते पानी वाले पैन में रखकर आल्मंड ऑयल को गर्म करें. इसे ठंडा होने दें और 15 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें. - 1-1 टीस्पून नींबू का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें. ठंडे पानी से चेहरा धो लें. - 1-1 टीस्पून शहद, नींबू का रस और मिल्क पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. मिल्क पाउडर घर में न हो तो दूध भी इस्तेमाल कर सकते हैं. - बादाम को पीसकर पाडडर बना लें. इसमें दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. ये आपकी स्किन के लिए डेली डायट है, जो आपकी स्किन को फेयरनेस भी देता है. - चेहरे को क्लीन करके टॉवेल से पोछ लें. प्योर कोकोनट ऑयल में कॉटन बॉल्स डुबोकर चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने के बाद फेसवॉश करने की ज़रूरत नहीं. - एलोवेेरा जेल अप्लाई करें. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. Home Remedies, Fair Skin - फ्रेश नारियल का पानी चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन में ग्लो तो आएगा ही, दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल जाएगा. - मेथी की पत्तियों का पेस्ट गोरापन तो देता ही है, साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है. - एक-एक टीस्पून हरी धनिया और टमाटर के जूस में नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पैक बनाएं. चेहरे पर लगाएं. - टमाटर की स्लाइसेस काटकर इसे चेहरे पर रब करें. थोड़ी देर रहने दें. फिर चेहरा धो लें. - टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाएं. - दही लगाने से भी रंगत निखरती है. -  1 चम्मच ऑलिव ऑयल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. ये भी पढ़ेंः इंस्टेंट निखार पाने के लिए लगाएं 12+ सुपर इफेक्टिव फ्रूट पैक्स

Share this article