Close

Birthday Special: देखें बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर की 20 ग्लैमरस तस्वीरें (20 Glamorous pics of Bollywood style icon Sonam Kapoor)

आनंद आहूजा से शादी करने के बाद बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपना 33वां जन्मदिन लंदन में मना रही हैं. बताया जा रहा है कि उनके बर्थडे बैश में शामिल होने के लिए करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर और रिया कपूर भी लंदन पहुंचे हैं. अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम फिल्मों में आने से पहले काफ़ी मोटी थीं और उनका वज़न 90 किलो के करीब था, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड की सबसे स्लिम ट्रिम और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में शुमार है. 9 जून 1985 को जन्मी सोनम कपूर अपने स्टाइलिश और ख़ूबसूरत अंदाज़ से लोगों को अपनी तारीफ़ करने पर मजबूर कर देती हैं. सोनम ख़ासियत है कि वो हर आउटफिट को स्टाइल से कैरी करती हैं इसलिए उन्हें बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन के तौर पर जाना जाता है. चलिए आज सोनम के जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर हम आपको दिखाते हैं सोनम कपूर की कुछ ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें.
स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर की स्टाइलिश तस्वीरें- 
 
मेरी सहेली टीम की ओर से सोनम कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं. 
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी फिटनेस: जानें कैसे ख़ुद को फिट और मेंटेन रखती हैं ख़ूबसूरत सोनम कपूर             

Share this article