शिल्पा से जुड़ी 10 ख़ास बातें-
- शिल्पा शेट्टी ने बचपन में ही भरतनाट्यम की नृत्य कला सीखी थी और अपनी स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ ‘कराटे’ में ब्लैक बेल्ट भी थी.
- 1993 में ‘बाजीगर’ से अपना एक्टिंग करियर शुरु करने वाली शिल्पा अभी तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब़ 40 फिल्में कर चुकी हैं. 1994 में आई ‘आग’ वो पहली फिल्म थी जिसमें शिल्पा लीड रोल में थीं.
- शिल्पा ने पहली फिल्म ‘गाता रहे मेरा दिल’ साइन की थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वो बन नहीं पाई. फिर 1993 में शिल्पा की पहली फिल्म ‘बाजीगर’ आई जिसने शिल्पा को एक्ट्रेस के तौर पर पहली बार पहचान दी.
- शिल्पा शेट्टी को साल 1998 में आई फिल्म ‘परदेसी बाबू’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ‘ज़ी बॉलीवुड गोल्ड अवार्ड’ भी मिला था.
- अपनी नेटिव भाषा ‘तुलु’ के साथ-साथ शिल्पा हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं.
- शिल्पा को कार ड्राइव करने से बहुत डर लगता है, इसीलिए वो जहां भी कार से जाती हैं, हमेशा अपने साथ एक ड्राइवर लेकर जाती हैं.
- फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उनका नाम अक्षय कुमार के साथ जुड़ा, फिर ब्रेकअप हुआ और कई विवाद भी हुए. बता दें कि शिल्पा के पति राज कुंद्रा और एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार दोनों का बर्थडे 9 सितंबर को आता है.
- राज कुंद्रा से पहली बार शिल्पा की मुलाकात लंदन में हुई थी. राज पहले से शादीशुदा थे, बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. उसी दौरान राज की पहली पत्नी कविता ने कहा था कि शिल्पा की वजह से ही राज ने उन्हें और उनकी न्यूबॉर्न बेटी को छोड़ दिया.
- हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेयर ने जब शिल्पा को किस किया, तो इससे न सिर्फ़ विवाद उठे, बल्कि शिल्पा के लिए कानूनी दिक्कतें भी खड़ी हो गई. तमिल न्यूजपेपर में उनकी आपत्तिजनक फोटो छपने पर उनके ऊपर मदुरई कोर्ट ने गैर-ज़मानती अरेस्ट वॉरेंट जारी कर दिया था.
- शिल्पा शेट्टी ने 90 के दशक में ही अपने और अक्षय कुमार के बारे में अफेयर की ख़बरें छापने के लिए एक मैगज़ीन के खिलाफ़ केस किया था. हॉट और टैलेंटेड शिल्पा को मेरी सहेली की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
Link Copied