ज़रूर ट्राई करें कंगना के 9 साड़ी लुक्स ( Try These 9 Saree Looks Of Kangana)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कंगना रनौत (Saree Looks Of Kangana) एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो हर तरह के आउटफिट में अच्छी दिखती हैं. चाहे वेस्टर्न हो या इंडियन, वे दोनों पहनावे को बहुत सलीक़े से कैरी करती हैं. साड़ी से तो कंगना को बहुत लगाव है. साड़ी में ग्लैमरस कैसे दिखते हैं, यह कोई कंगना से सीखे. सिंपल कॉटन साड़ी को भी वे इतने स्टाइलिश अंदाज़ में पहनती हैं कि उनपर से नज़र ही नहीं हटती है. अगर आप कंगना की तरह साड़ी में स्टाइशिल नज़र आना चाहती हैं तो ट्राई करें उनके साड़ी लुक्स.
1. किसी पार्टी में जाना हो तो कंगना की तरह ब्लैक साड़ी पहन सकती हैं.
2. शादी या किसी फंक्शन बने कंगना का यह लुक ट्राई करें.
3. कंगना इस सिंपल साड़ी में भी बलां की ख़ूबसूरत दिख रही हैं.
4. लुक के साथ ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो ये लुक ट्राई करें.
5. हैवी लुक के ये लुक अच्छा है.
6. कंगना का यह सेक्सी लुक अपनाकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
7. कंगना इस लाल साड़ी में बेहद जंच रही हैं.
8. कंगना का ऑल व्हाइट लुक.
9. कंगना का यह लुक सेक्सी भी है और स्टाइलिश भी.
ये भी पढ़ेंः काजोल की तरह साड़ी में स्लिम दिखने के ट्रिक्स