- बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) एक्टिंग से ज़्यादा अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. अब उनके इसी गुस्से की शिकार हुई हैं उनकी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा. बता दें कि अरमान कोहली पर अपनी गर्लफ्रेंड से मारपीट करने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ़ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में धारा 323, 326, 504 और 506 के तहद मामला दर्ज किया गया है. ख़बरों की मानें तो इस केस में अरमान को 7 साल तक की सज़ा हो सकती है.
Link Copied