Close

वरुण करेंगे करप्शन की ढिशूम

अब करप्शन की खैर नहीं! वरुण धवन ने ठान लिया है कि वो करप्शन को ढिशूम करेंगे. जी हां भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए क्या करना चाहिए ये वरुण बता रहे हैं. दरअसल वरुण धवन और जॉन अब्राहम अपनी फिल्म को इन दिनों जमकर प्रमोट कर रहे हैं. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में कई ऐसी चीज़ों को ढिशूम करने की बात कही गई है, जो समाज और लोगों के लिए अच्छी नहीं है. जब वरुण से पूछा गया कि वो क्या सोचते हैं इस गाने को लेकर तो वरुण ने कई कमाल के जवाब दिए साथ ही वरुण ने ये भी बताया कि ये फिल्म दर्शकों को कई अच्छी बातें सिखाएगी. देखें ये वीडियो. https://youtu.be/2qOIPN37_wM

Share this article