Link Copied
होममेड पैक्स फॉर मॉनसून
ओटमील-हनी पैकः 3 टीस्पून ओटमील, 1 अंडे की स़फेदी, 1 टीस्पून शहद और 1 टीस्पून दही मिलाकर थोड़ी देर फ्रिज में रखें. चेहरे को क्लीन करके यह पैक अप्लाई करें. सूखने पर धो लें.
स्ट्रॉबेरी थेरेपीः 4-6 स्ट्रॉबेरी को मैश करके पेस्ट बना लें. इसमें 1 टीस्पून ब्रांडी, 2 टेबलस्पून ब्रेड क्रंब्स, 2 टीस्पून मुलतानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाकर पैक बनाएं. 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. चेहरा ग्लो करने लगेगा.
मिंट ब्यूटीः पुदीने के पत्तेे को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें आधा केला मैश करके मिलाएं. चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
फेशियल स्क्रबः चावल का आटा लें या बादाम को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें दही मिलाएं. 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. इससे चेहरा अच्छी तरह क्लींज़ हो जाएगा. सूखने पर हल्के हाथों से स्क्रब करें. चेहरा धो लें.
एग फेस पैकः ऑयली स्किन के लिए यह पैक बेहद इफेक्टिव है. 1 अंडे की स़फेदी में 1 टीस्पून शहद मिलाएं. सूखने पर फेस वॉश कर लें.
आल्मंड मास्कः 5-6 बादाम, 2 टीस्पून ओटमील, 4 टेबलस्पून मलाई, 2 बूंद नींबू का रस और 1 मैश किया हुआ एवोकैडो- सबको मिलाकर पेस्ट बना लें. 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. अब कॉटन को ठंडे दूध में भिगोकर इससे पैक को पोंछें. चेहरे पर ठंडे पानी के छींटें मारते हुए धोएं. मॉइश्चराइज़र लगाएं. ड्राई, डल और रिंकलयुक्त स्किन के लिए यह पैक बहुत इफेक्टिव है.
लेमन ब्लीचः आधी मूली को कद्दूकस कर लें. इसमें नींबू का रस मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. धोने से पहले सर्कुलर मोशन में मसाज करें. गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
फेशियल टोनरः गुलाबजल और ककड़ी का रस मिलाकर फ्रिज में रखें. कॉटन को इसमें डुबोकर फेस को वाइप करें. यह बेहतरीन होममेड टोनर है.