Link Copied
शाहरुख के बाद सलमान ने लॉन्च की सानिया की बुक
महिला डबल्स टेनिस में वर्ल्ड नंबर वन सानिया मिर्ज़ा की ऑटोबायोग्राफी 'ऐस अगेंस्ट ऑड्स' का विमोचन मुंबई में भी किया गया, जिसे लॉन्च करने पहुंचे सलमान खान. सलमान ने सानिया की जमकर तारीफ़ की.सलमान ने कहा, ''29 साल की उम्र में सानिया के पास कहने के लिए काफ़ी कुछ है, सानिया ने जो हासिल किया है, उसे लोग तीन जन्मों में भी हासिल नहीं कर सकते हैं.'' इससे पहले शाहरुख खान ने हैदराबाद में सानिया की इस क़िताब को लॉन्च किया था और उन्हें रैकेट की रानी कहा था.सानिया ने इस मौक़े पर बताया कि उन्होंने टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी और मुक्केबाज़ माइक टाइसन की बायोग्राफी पढ़ी है और वो स्टेफी ग्राफ की बायोग्राफी भी पढ़ना चाहती हैं.