यह भी देखें: जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के 20 सुपर इफेक्टिव घरेलू उपाय
व्हाइट डिस्चार्ज (White Discharge) से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्ख़े * रोज़ाना दो-तीन केला खाने से श्वेतप्रदर की समस्या दूर होती है. * 3 ग्राम आंवले का पाउडर शहद के साथ दिन में तीन बार चाटने से लाभ होता है. * गूलर का फूल पीसकर और उसमें मिश्री व शहद मिलाकर दो-तीन बार सेवन करने से फ़ायदा मिलता है. * स़फेद मूसली पाउडर या ईसबगोल को सुबह- शाम शर्बत के साथ पीने से आराम मिलता है. * हरे आंवले को पीस कर उसे जौ के आटे में मिलाकर उसकी रोटी एक महीने तक खाने से श्वेतप्रदर से आराम मिलता है. * टमाटर का रोज़ाना सेवन करने से भी फ़ायदा मिलता है. * फालसे का शर्बत पीने से श्वेत प्रदर में आराम मिलता है. * कच्ची भिंडी रोज़ सुबह खाने से लाभ होता है. * मुलहठी 10 ग्राम, मिश्री 20 ग्राम, जीरा 5 ग्राम, अशोक की छाल 10 ग्राम- इन सभी का चूर्ण बनाकर रख लें. इसमें 3 से 4 ग्राम चूर्ण दिन में तीन बार खाएं. * कच्चे केले को सुखाकर चूर्ण बना लें. उसमें समान मात्रा में गुड़ मिलाकर दिन में तीन बार कुछ दिन तक लेने से आराम मिलता है. * सिंघाड़ा, गोखरू, बड़ी इलायची, बबूल की गोंद, शक्कर, सेमल की गोंद समान मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम लें. व्हाइट डिस्चार्ज (White Discharge) की समस्या से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय जानने के लिए देखें वीडियो: https://www.youtube.com/watch?v=58cvYd2Pzz0 व्हाइट डिस्चार्ज (White Discharge) होने पर इन चीज़ों से परहेज़ करें * श्वेतप्रदर में स्त्रियों को खाने-पीने में विशेष सावधानी रखनी चाहिए. * खट्टी-मीठी चीज़ें, तेल-मिर्च, ज़्यादा मसालेदार चीज़ों से परहेज़ करें. * गुप्तांगों को नियमित साफ़ करें. * ख़ून की कमी को पूरा करने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें. * बंदगोभी, पालक, टमाटर, सिंघाड़ा, गूलर आदि फलों का नियमित सेवन करें.यह भी देखें: जानें गैस बनने की असली वजहें और उससे बचने के असरदार उपाय
Link Copied