Close

छोटे पर्दे से जल्द ही ग़ायब होने वाले हैं ये 10 सीरियल्स, इनमें आपका फेवरेट सीरियल तो नहीं? (These 10 TV Serials will off air soon)

छोटे पर्दे के कई ऐसे सीरियल्स हैं जो जल्द ही टीवी से ग़ायब यानी ऑफ एयर होने वाले हैं. एक ओर जहां कई सीरियल्स बंद होने वाले हैं, तो वहीं एकता कपूर का नया शो 'नागिन 3' जल्द ही पर्दे पर आने वाला है. चलिए हम आपको बताते हैं छोटे पर्दे के ऐसे ही 10  सीरियल्स जो लगातार घटती टीआरपी के कारण जल्द ही पर्दे से ग़ायब हो सकते हैं.
1- चंद्रकांता-एक मायावी प्रेमगाथा
यह शो 24 जून 2017 से ऑन एयर हुआ था, लेकिन गिरती टीआरपी की वजह से यह शो जल्द ही बंद होने वाला है. कहा जा रहा है कि इस शो को एकता कपूर का नया शो 'नागिन 3' रिप्लेस करेगा. बता दें 'चंद्रकांता- एक मायावी प्रेमगाथा' में मधुरिमा तुली, विशाल सिंह और उर्वशी ढोलकिया जैसे कलाकार हैं.
2- तू सूरज मैं सांझ पियाजी
पॉपुलर शो 'दिया और बाती हम' का सीक्वल 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' आनेवाले दिनों में बंद हो सकता है. यह शो 3 अप्रैल 2017 को ऑन एयर हुआ था. इसमें अविनेश रेखी, रिया शर्मा, कबीर कुमार और स्वाति कुमार जैसे कलाकार हैं.
3- लाडो 2
'न आना इस देश लाड़ो' की जबरदस्त क़ामयाबी के बाद 6 नवंबर 2017 से इसका सीक्वल 'लाडो 2' ऑन एयर हुआ था, लेकिन कहा जा रहा है कि यह शो इसी महीने में बंद हो सकता है. इसमें अविका गौर और सिद्धार्थ अरोड़ा जैसे कलाकर नज़र आ रहे हैं.
4- रिश्ता लिखेंगे हम नया
छोटे पर्दे का एक और शो रिश्ता लिखेंगे हम नया भी जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. यह शो 7 नवंबर 2017 में ऑन एयर हुआ था, लेकिन बेहतर रिस्पॉन्स न मिलने के कारण यह बंद हो सकता है. इसमें तेजस्वी प्रकाश, रोहित सुचांती, पुनीत शर्मा और अदिति देशपांडे जैसे कलाकार हैं.
5- दिल से दिल तक
फिल्म 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' की तर्ज पर बना 'दिल से दिल तक' नाम का यह शो जल्द ही बंद हो रहा है. यह शो 30 जनवरी 2017 को ऑन एयर हुआ था. इसमें जैस्मिन भसीन, रोहन गंडोत्रा, रश्मि देसाई, मोहम्मद इकबाल खान जैसे कलाकार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
6- पिया अलबेला
ख़राब टीआरपी की वजह से 'पिया अलबेला' शो जून के दूसरे हफ्ते में बंद हो सकता है. यह शो मार्च 2017 में ऑन एयर हुआ था, जिसमें अक्षय म्हात्रे, शीन दास, जया बिंदू त्यागी और अंकित व्यास जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं.
7- नामकरण
फिल्म मेकर महेश भट्ट की फिल्म 'ज़ख्म' से इंस्पायर्ड 'नामकरण' शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. यह शो 12 सितंबर 2016 में ऑन एयर हुआ था, जिसमें अदिति राठौड़, जैन इमाम, विराफ पटेल और सायंतनी घोष जैसे कलाकार हैं. 8- एक दीवाना था शो 'एक दीवाना था' में हाल ही में 25 साल का लीप लिया गया था, जिसके बाद इस शो की टीआरपी बढ़ने के बजाय और गिर गई. इसलिए कहा जा रहा है कि यह शो इसी महीने बंद हो सकता है. यह शो 23 अक्टूबर 2017 में ऑन एयर हुआ था. इसमें डोनल बिष्ट, नामिक पॉल, विक्रम सिंह चौहान और शिवानी सुर्वे हैं.
9- बढ़ो बहू
ख़बरों के मुताबिक़ ओवरवेट लड़की के आत्मविश्वास पर आधारित शो 'बढ़ो बहू' 28 मई को आख़िरी बार टेलिकास्ट होगा. इस शो की शुरुआत 12 सितंबर 2016 से हुई थी. इसमें प्रिंस नरुला, रिताशा राठौर, संगीता पंवार और यास्मीन डेलिकन नज़र आ रही हैं.
10- चंद्रशेखर
वीर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन पर आधारित शो 'चंद्रशेखर' इसी महीने बंद हो सकता है. बता दें कि यह शो इसी साल 12 मार्च को ऑन एयर हुआ था. इसमें अयान जुबैर रहमानी, देव जोशी और करण शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह भी पढ़ें: जानिए कितनी है ‘भाबीजी घर पर हैं’ के इन 5 सितारों की एक दिन की फीस?    

Share this article