Close

सोनम की शादी: देखिए दूल्हा-दुल्हन और शादी के वेन्यू की ख़ूबसूरत पिक्स (Sonam ki Shaadi: wedding look of Sonam Kapoor, Anand Ahuja And venue)

अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर आज रियल लाइफ में बिज़नेसमैन आनंद आहूजा की दुल्हन बनी हैं. दोनों की शादी पंजाबी रिति-रिवाज़ के मुताबिक हो रही है. एक ओर जहां आंनद दूल्हे के लिबास में जंच रहे हैं तो लाल रंग के लहंगे में सोनम बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. इतना ही नहीं दोनों के रॉयल वेडिंग का वेन्यू भी बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ सजाया गया है. दोनों की शादी में बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्स भी पहुंचे हैं. चलिए हम आपको दिखाते हैं दूल्हे आनंद आहूजा, शादी के वेन्यू और शादी में शरीक होने वाले सितारों की ख़ूबसूरत तस्वीरें. लाल जोड़े में सोनम कपूर बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं.   दूल्हे के लिबास में काफ़ी जंच रहे हैं आनंद आहूजा.   सोनम और आनंद की शादी का ख़ूबसूरत वेन्यू.   जाह्नवी, खुशी और पिता बोनी कपूर शादी में पहुंचे.   सोनम के चाचा संजय कपूर और चाची.   अभिनेत्री स्वरा भास्कर नीले रंग के लहंगे में बहुत ख़ूबसूरत दिख रही हैं.   पिंक कलर की ड्रेस में सोनम की शादी अटेंड करने पहुंची जैकलीन फर्नांडिस.   यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के साथ रहा है सोनम का 36 का आंकड़ा, फिर भी फोन करके शादी के लिए किया पर्सनली इनवाइट  

Share this article