Close

सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी, शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे (Grand Reception Party Of Sonam And Anand Ahuja in Mumbai)

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए.  सोनम कपूर को दुल्हन के रूप में देखने की चाह रखनेवाले फैंस का इंतज़ार आख़िरकार ख़त्म हो ही गया. जी हां, सोनम कपूर अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा की पत्नी बन गई चुकी हैं. दोनों की शाही शादी के बाद मुंबई के द लीला होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया. इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के मशहूर सितारों ने शिरकत की. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रिति-रिवाज़ से की गई और इस सेरेमनी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया. आप भी देंखे सोनम और आनंद की शाही शादी  के बाद रिसेप्शन की ख़ूबसूरत तस्वीरें.  यह भी पढ़े: शादी मुबारक मिस्टर एंड मिसेज़ आहूजा

Share this article