Close

May Born: मेहनती, सेल्फ मोटिवेटेड और इमोशनल होते हैं मई में जन्मे लोग (May Born: Personality And Characteristics)

May Born, Personality, Characteristics
May Born: मेहनती, सेल्फ मोटिवेटेड और इमोशनल होते हैं मई में जन्मे लोग (May Born: Personality And Characteristics)
  • मई में जन्मे लोग भावुक और बेहद मेहनती होते हैं.
  • अपने सपनों को पूरा करने के लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ते, यही वजह है कि वो जहां भी जाते हैं कामयाबी उनके कदम चूमती है.
  • बेहद भावुक होने की वजह से वो दूसरों की तकलीफ और दर्द भी समझ पाते हैं, लेकिन दूसरी तरफ ये संवेदनशीलता उनपर भारी भी पड़ सकती है क्योंकि ये आसानी से हर्ट हो सकते हैं.
  • इन्हें घूमना-फिरना भी पसंद होता है और ये बातूनी भी होते हैं.
  • इनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर गज़ब का होता है. इनके चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती है.
  • हां, सेंसिटिव होने की वजह से इन्हें गुस्सा भी जल्दी आ जाता है.
यह भी पढ़ें: April Born: डायनैमिक और एक्टिव होते हैं अप्रैल में जन्मे लोग
  • थोड़े से ज़िद्दी किस्म के होते हैं.
  • ये बहोत जल्दी नई चीज़ों को स्वीकारते नहीं.
  • अपने परिवार से ये बेहद प्यार करते हैं.
  • विपरीत परिस्थितयों को बेहतर तरीके से हैंडल करने की इनमें क्षमता होती है.
  • ये जो ठान लेते हैं वो करके दिखाते हैं.
  • सपने देखना भी इन्हें बेहद पसंद है.
  • ये सेल्फ मोटिवेटेड होते हैं.
  • ये प्राकृतिक रूप से खूबसूरत और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं.
  • इनके आंखें काफी ब्राइट होती हैं.
  • इन्हें पीला और हरा रंग बेहद पसंद होता है.
यह भी पढ़ें: आज भी होते हैं लड़कियों के वर्जिनिटी टेस्ट्स…! 

Share this article