Close

मोहनजो दारो का ट्रेलर रिलीज़

2इतिहास के पन्नों को एक बार फिर पलटेगी फिल्म मोहनजो दारो. इसका ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज़ किया गया, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. ऋतिक रौशन ने फिल्म के ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े को इंस्टोड्यूस किया. पूजा फिल्म के लुक में स्टेज पर पहुंची.13जहां ऋतिक हो, वहां भला डांस कैसे न हो, ऋतिक ने मोहनजो दारो के गाने तू है... पर डांस किया, जबकि पूजा उन्हें निहारती रहीं.9 10जब ऋतिक डांस के मूड में होते हैं, तो भला उन्हें कौन रोक सकता है. ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के गाने एक पल का जीना... का सिगनेचर स्टेप भी किया.IMG_8580इस मौक़े पर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर ए आर रहमान ने भी एक परफॉर्मेन्स दी.1फिल्म का निर्देशन आशुतोष गावारिकर ने किया है और इस मौक़े पर आशुतोष ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर हो रहे क्रिटीसिज़म पर भी बात की. उन्होंने सभी आलोचनाओं का स्वागत किया और कहा कि लोग धैर्य रखें और फिल्म देखने के बाद ही अपनी राय जाहिर करें. मोहनजो दारो 12 अगस्त को रिलीज़ होगी.  

Share this article