और भी पढ़ें: कैसे हैंडल करें झगड़ालू कलीग्स को?
राज़ को राज़ रहने दें करियर में आगे बढ़ने के लिएबॉस और कलीग्स का विश्वास जीतना बेहद ज़रूरी है. इसके लिए यदि कभी किसी कोई कलीग आप पर भरोसा करके आपसे अपना कोई सीक्रेट शेयर करता है, तो उसे ख़ुद तक सीमित रखें. दूसरों से शेयर करने की भूल न करें. वरना आप से कलीग का विश्वास उठ जाएगा. न करें डबल मीनिंग वाले मज़ाक ऑफिस में कभी बातों-बातों में लोग डबल मीनिंग वाले मज़ाक कर देते हैं, लेकिन ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सामने कौन है. यदि सामने कोई महिला सहकर्मी है, तो ऐसे मज़ाक न करें, जिससे वो असहज महसूस करे. यदि आप अपने मेल कलीग के साथ ऐसे मज़ाक करने में सहज है और उन्हें भी कोई परेशानी नहीं है, तो ऐसे मज़ाक करने में कोई हर्ज़ नहीं है. यदि काई आपसे ऐसे मज़ाक करें और आपको अच्छा न लगे , तो तुरंत विरोध करें. बचें ऑफिस रोमांस से जहां आप रोज़ाना दिन के 8-10 घंटे बिताते हैं, वहां किसी की तरफ़ आकर्षित हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन जहां तक संभव हो इससे बचें. यदि आप किसी कलीग से रोमांस के मूड में है, तो उससे पहले कपंनी की एचआर पॉलिसी देख लें. क्योंकि कई कंपनियां इस बात की इजाज़त नहीं देती. ऑफिस रोमांस का आपके करियर पर नकारात्मक असर हो सकता है. और भी पढ़ें: बॉस के फेवरेट बनने के 10 स्मार्ट टिप्स
Link Copied