Link Copied
मुंबई की सड़कों पर जा पहुंची जानेमन आह…!
वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा के हॉट आइटम नंबर को बड़े ही अनोखे अंदाज़ में लॉन्च किया गया. सबसे पहले वरुण धवन ने ली ग्रैंड एंट्री एटीवी राइड करते हुए. वरुण ने स्कूल के बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई.
फिर बारी थी जानेमन यानी परिणीति चोपड़ा की. ब्लैक आउटफिट में परिणीति ग्लैमर्स लग रही थीं. जब वरुण और परिणीति एक जगह मौजूद हों, तो भला जानेमन का जादू कैसे न चलता. दोनों ने ही स्टेज को बर्न किया अपनी डांस परफॉर्मेन्स से. डांस करने से पहले परिणीति ने अपनी हाई हील्स निकाल दी और इसे निकालने में मदद की वरुण धवन ने.
लॉन्च के बाद बारी थी पब्लिक के बीच निकल कर फिल्म को प्रमोट करने की. बस, फिर क्या था वरुण के साथ बैक सीट पर परिणीति भी बैठ गईं और दोनों ने मुंबई की सड़कों पर लगाए चक्कर.अब जब इतना दमदार प्रमोशन होगा, तो शानदार ओपनिंग की उम्मीद तो रखी ही जा सकती है फिल्म ढिशूम से.
यहां देखें पूरा गाना.
https://youtu.be/w_M_9T-_qM0