Close

बर्न्ट गार्लिक राइस – Burnt Garlic Rice

Burnt Garlic Rice

बर्न्ट गार्लिक राइस - Burnt Garlic Rice

सामग्रीः 3 कप पका हुआ चावल, 1 कप कटी हुई मिक्स वेजीटेबल्स (पत्तागोभी, गाजर और फ्रेंचबींस), 3 टेबलस्पून बारीक़ कटा लहसुन, 1 टीस्पून सोया सॉस, 2 टीस्पून चिली सॉस, नमक-कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार, आधा टीस्पून अजीनोमोटो, 4 टेबलस्पून तेल. विधिः कड़ाही में तेल गर्म करके लहसुन डालकर ब्राउन होने तक भूनकर अलग रख दें. बचे हुए तेल में सब्ज़ियां डालकर 2 मिनट तक पकाएं. चावल और बची हुए सारी सामग्री डालकर 3-4 मिनट तक भूनें. फ्राई किया हुआ लहसुन मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.   Ingredients: 3 cups cooked rice, 1 cup chopped mix vegetables (citrus, carrots and frenchbins), 3 tbsp chopped finely chopped garlic, 1 tsp soy sauce, 2 tsp chili sauce, salt-black pepper powder, half teaspoon ajinomoto, 4 tbsps oil . Method: Heat oil in a pan and fry it until it turns brown. Put the vegetables in the remaining oil and cook for 2 minutes. Add rice and remaining ingredients and fry for 3-4 minutes. Serve hot after adding frying garlic.

Share this article