Link Copied
यौन उत्पीड़न के आरोपों का एक्टर अली ज़फ़र ने दिया जवाब, पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने लगाया था आरोप (Ali Zafar Denied the Allegations of sexual harassment made by Meesha Shafi)
'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'डियर ज़िंदगी' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले पाकिस्तानी एक्टर व सिंगर अली ज़फ़र पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस व सिंगर मीशा शफी ने कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. अब अपने ऊपर लगे इन आरोपों का जबाव देते हुए अली ज़फ़र ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने मीशा द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत करार दिया है.
इन आरोपों से इंकार करते हुए अली ने कहा कि वो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीशा शफी #Mee Too कैंपेन का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि वो इस कैंपेन के बारे में जानते हैं. वो एक बेटी के पिता है और एक पति भी. ऐसे में इस तरह के आरोपों से वो और उनका परिवार काफ़ी आहत है. उन्होंने मीशा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इसकी सच्चाई एक न एक दिन ज़रूर बाहर आएगी.
https://www.instagram.com/p/BhwUOg0HqF2/?hl=en&taken-by=ali_zafar
बता दें कि बॉलीवुड की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में नज़र आ चुकी मीशा ने #Mee Too कैंपेन से जुड़ते हुए ट्विटर पर अपने साथ हुए इस हैरेसमेंट का खुलासा किया है. मीशा की मानें तो अली ज़फ़र ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उनका यौन उत्पीड़न किया है और उनके साथ यह तब नहीं हुआ जब वे इंडस्ट्री में नई थीं, बल्कि ये सब उनके साथ इंडस्ट्री में स्थापित होने और शादी करने के बाद हुआ.
https://twitter.com/itsmeeshashafi/status/986918710991519744
यह भी पढ़ें: एक्स लवर्स रणबीर और दीपिका ने रैंप पर बिखेरा जलवा, एक-दूजे का हाथ थामें नज़र आए