कठुआ और उन्नाव रेप केस- गुस्से में बॉलीवुड के सितारे, इंसाफ के लिए उठाई आवाज़ (Kathua and Unnao Rape case, Bollywood celebrities raised their voice for justice)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के रेप और हत्या की घटना के तीन महीने बाद देशभर में हंगामा मच गया है. बता दें कि यह मासूम बच्ची 10 जनवरी से लापता थी और 17 जनवरी को बच्ची का शव उसके गांव के पास जंगल से बरामद हुआ था. उधर, यूपी के उन्नाव में एक 17 साल की लड़की के साथ हुए गैंगरेप का मामला भी गर्माया हुआ है. यह घटना पिछले साल जून महीने की है जिसके आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इन दोनों ही बलात्कार की घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में एक ओर जहां हर कोई आरोपियों को सज़ा दिलाने और इंसाफ की मांग कर रहा है, तो वहीं इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी हो रही हैं. कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के ख़िलाफ अब बॉलीवुड के सितारों में भी गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए इंसाफ की मांग की है.
गैंगरेप के ख़िलाफ बॉलीवुड सितारों ने बुलंद की अपनी आवाज़-
https://twitter.com/akshaykumar/status/984374413201158144
https://twitter.com/humasqureshi/status/984669971677671424
https://twitter.com/duttsanjay/status/984425627016159235
https://twitter.com/Varun_dvn/status/984411770600263680
https://twitter.com/tiscatime/status/984323330080694274
https://twitter.com/FarOutAkhtar/status/984242307376574464
https://twitter.com/tamannaahspeaks/status/984314860841390080
https://twitter.com/RajkummarRao/status/984370639787081729
https://twitter.com/ReallySwara/status/984316868835102720
यह भी पढ़ें: 65वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस और विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड