- 1 कप पीच (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4 कप शक्कर
- 2 कप चिल्ड लेमोनेड
- पैन में पीच, अदरक, शक्कर और 3/4 कप पानी डालकर पीच के नरम होने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें.
- ग्लास में 2 टेबलस्पून पीचवाला मिक्स्चर डालकर आधा कप चिल्ड लेमोनेड डालें.
- फिर पीचवाला मिश्रण और चिल्ड लेमोनेड डालकर सर्व करें.
Link Copied