Close

Sad! नहीं रहे फिल्म शोले के एक्टर राज किशोर (Sholay Actor Raj Kishore Dies At 85)

नहीं रहे फिल्म शोले के एक्टर राज किशोर Sholay, Actor, Raj Kishore, Dies, death, dead बॉलीवुड की सबसे हिट मानी जानेवाली फिल्म शोले के कलाकार राज किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. राज किशोर ८५ साल के थे. शोले के अलावा उन्होंने पड़ोसन, राम और श्याम, हरे रामा हरे कृष्णा, करिश्मा कुदरत का, बॉम्बे टू गोवा, आसमान और करण अर्जुन जैसी फिल्मों में काम किया है. Sholay, Actor, Raj Kishore, Dies, death, dead पिछले कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी. पिछले कुछ दिनों से वो पेट की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जो उनकी मौत का कारण बना. फिल्म शोले में कैदी का उनका किरदार आज भी लोगों के ज़हन में है. वो मुंबई के गोरेगांव में रहते थे, जहां आरे श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया. यह भी पढ़ें: Movie Review: कॉमेडी में भी इरफान खान निकले लाजवाब, मज़ेदार फिल्म है ब्लैकमेल Sholay, Actor, Raj Kishore, Dies, death, dead यह भी पढ़ें: जेल में दिखा सलमान का दबंग अंदाज़, नहीं खाया जेल का खाना !  

Share this article