Close

जेल में सलमान खान को करना पड़ेगा इन नियमों का पालन (Salman Khan will have to follow these rules of jail)

लगभग दो दशक बाद अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार देते हुए जोधपुर की अदालत ने 5 साल की सज़ा सुनाई है. हालांकि सज़ा का ऐलान होते ही उनकी दोनों बहनें अर्पिता और अलविरा की आंखों से आंसू छलक पड़े. सज़ा सुनाए जाने के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा जाएगा. जहां उन्हें आम कैदियों की तरह ही जेल के सभी नियमों का सख़्ती से पालन करना पड़ेगा. Salman Khan, follow these rules of jail
ऐसा होगा जेल में सलमान का रूटीन
  • घर की तरह जेल में सलमान को सोने की आज़ादी नहीं मिलेगी, जेल के नियमों के मुताबिक आम कैदियों की तरह सलमान को सुबह 5.30 उठना होगा.
  • उठने के बाद सुबह 7 बजे तक नहाकर तैयार होना होगा. नहाने के बाद सुबह 7 से 8 बजे तक नाश्ता कर लेना होगा. नाश्ते में आम कैदियों की तरह उन्हें भी 2 ब्रेड, सब्ज़ी और चाय दी जाएगी.
  • नाश्ता करने के तुरंत बाद सुबह 8 से 11.30 बजे तक जेल की ओर से तय किए गए काम को करना पड़ेगा.
  • 11.30 से 12.00 तक लंच करने के लिए समय दिया जाएगा. जेल में कैदियों को लंच में सब्ज़ी, रोटी, दाल, चावल दिया जाता है. लंच के बाद 12 बजे से शाम 5 बजे तक जेल की ओर से तय किया गया काम करना होगा.
  • हर रोज़ लाखों रुपए कमाने वाले सलमान को जेल में मेहनताने के रूप में हर रोज़ 40 रुपए से लेकर 55.50 रुपए दिए जा सकते हैं.
  • सूरज ढ़लने से पहले यानी शाम 5.30 बज़े तक आम कैदियों की तरह सलमान को भी बैरक में वापस लौटना पड़ेगा. बैरक में लौटने के बाद शाम 6 बजे तक डिनर करना होगा.
  • जेल के नियमों के अनुसार बैरक में लौटने के बाद शाम 6 बजे कैदियों को डिनर दिया जाता है. डिनर में सब्ज़ी-रोटी मिलती है.
  • डिनर के बाद कुछ देर तक कॉमन हॉल में टीवी देखने या बुक पढ़ने की छूट कैदियों को दी जाती है. फिर 8 बजे तक कैदियों को अपने बैरक में वापस जाकर सोना पड़ता है.
  • बता दें कि घर के केवल 5 सदस्य ही एक कैदी से एक महीने में मिल सकते हैं और उन्हें मिलने के लिए सिर्फ़ 20 मिनट का समय ही दिया जाता है.
बहरहाल, सलमान को जेल में आम कैदियों की तरह ही जेल के इन नियमों का पालन सख़्ती से करना पड़ेगा और जेल के नियमों के मुताबिक ही उनका डेली रूटीन भी होगा.
जेल जाने से बचने का यह है रास्ता
अगर सलमान को 3 साल से कम अवधि की सज़ा मिलती तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ता, लेकिन उन्हें 5 साल की सज़ा मिली है और ऐसे में उन्हें जेल में सज़ा काटनी पड़ सकती है. हालांकि इस सज़ा से बचने के लिए सलमान सेशंस कोर्ट का रूख कर सकते हैं. सज़ा की अवधि 3 साल से ज़्यादा है ऐसे में सेशंस कोर्ट से ही उन्हें ज़मानत मिल सकती है, लेकिन इस प्रक्रिया में ज़्यादा समय भी लग सकता है और जब तक उन्हें ज़मानत नहीं मिल जाती, तब तक उन्हें सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान दोषी करार, मिली 5 साल की सज़ा   

Share this article