Close

विजय माल्या कर रहे हैं तीसरी शादी, रणबीर कपूर की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड्स होंगी शरीक ! (Deepika padukone and Katrina kaif will attend the 3rd wedding ceremony of Vijay Mallya)

एसबीआई को 9000 करोड़ रुपए की चपत लगाने के बाद देश छोड़कर भागनेवाले किंगफिशर के मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) अपनी तीसरी शादी की ख़बरों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. ख़बरों की मानें तो 62 साल के विजय माल्या अपने से 30 साल छोटी एयरहोस्टेस पिंकी लालवानी से शादी करने जा रहे हैं और दोनों की शादी लंदन में हो सकती है, जिसमें रणबीर कपूर की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड्स मेहमान बनकर जा सकती हैं. Deepika padukone, Katrina kaif, 3rd wedding ceremony, Vijay Mallya ख़बरों के मुताबिक माल्या और पिंका लालवानी की शादी में शरीक होने के लिए रणबीर कपूर की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड्स दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ 'रॉकस्टार' की एक्ट्रेस नरगिस फाकरी लंदन रवाना हो सकती हैं. बता दें कि विजय माल्या पिछले 3 साल से पिंकी लालवानी को डेट कर रहे हैं और दोनों लंदन में लिव इन में रहते हैं. भले ही वो तीसरी शादी करने की तैयारी में हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी दूसरी पत्नी रेखा को तलाक नहीं दिया है. Deepika padukone, Katrina kaif, 3rd wedding ceremony, Vijay Mallya बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने किंगफिशर के कैलेंडर में बिकिनी पोज दिया था और उनका नाम विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या से भी जुड़ चुका है. वहीं रणबीर की दूसरी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी अपने करियर के शुरूआती दिनों में किंगफिशर कैलेंडर के लिए बिकिनी फोटोशूट करा चुकी हैं और फिल्म 'रॉकस्टार' में काम करने से पहले नरगिस फाकरी भी किंगफिशर कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं. Deepika padukone, Katrina kaif, 3rd wedding ceremony, Vijay Mallya यह भी पढ़ें: 40 की उम्र पार करने के बाद भी बॉलीवुड की ये हसीनाएं हैं सिंगल !    

Share this article