Link Copied
निखरी त्वचा के लिए लगाइए आयुर्वेदिक फेस मास्क ( Homemade Ayurvedic face packs for skin and face)
होममेड फेस पैक या फेस मास्क का प्रयोग स्किन को हेल्दी ग्लो देता है व गहराई से क्लीन भी करता है. मास्क के प्रयोग से कई फ़ायदे होते हैं, जैसे- त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे त्वचा निखरी व ग्लोइंग दिखती है. चेहरे की मांसपेशियां टोन होती हैं. स्किन की इलास्टिसिटी बरक़रार रहती है. रोमछिद्रों से गंदगी को बाहर निकालता है.
ड्राई स्किन के लिए फेस पैक
मिंट-दही पैक
1-1 टेबलस्पून दही और मुलतानी मिट्टी, 1 टीस्पून पुदीना पाउडर. दही में पुदीना पाउडर व मुलतानी मिट्टी आधे घंटे के लिए भिगो दें. अच्छे से फेंटते हुए मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर पहले गुनगुने पानी से, फिर ठंडे पानी से धो लें.
एग-हनी पैक
आधा टीस्पून शहद, 1 अंडे का पीला भाग, 1 टीस्पून मिल्क पाउडर. अंडे को फेंटकर उसमें शहद व मिल्क पाउडर मिलाएं. जब थोड़ा गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए, तब इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
पोटैटो पैक
1-1 टीस्पून आलू का रस और मुलतानी मिट्टी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. चेहरे पर लगाकर सूखने दें. पहले चेहरा गुनगुने पानी से धोएं, फिर ठंडे पानी से.
खीरा-मिंट पैक
1 टेबलस्पून खीरे का रस, आधा टीस्पून पेपरमिंट एक्स्ट्रैक्ट, 1 टेबलस्पून पुदीने का रस. सभी सामग्री को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.
पपीता पैक
2 टेबलस्पून पपीता को मैश करके चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तब गुनगुने पानी से धो लें. चाहें तो नींबू का रस भी इसमें मिला सकती हैं.
एग-मुल्तानी मिट्टी पैक
1 अंडे का स़फेद भाग, 1 टीस्पून मुलतानी मिट्टी, आधा टीस्पून पेपरमिंट एक्स्ट्रैक्ट, आधा टेबलस्पून पानी. पानी में मुलतानी मिट्टी को आटे घंटे के लिए भिगोकर रखें. अंडे को फेंटकर सभी सामग्री मिला दें. इसमें मुलतानी मिट्टी भी मिला दें. इस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.
सभी तरह की स्किन के लिए पैक
सेब मास्क
एक सेब और 2 टेबलस्पून शहद लें. सेब को छील व काटकर ब्लेंडर में पीस लें. शहद मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. गुनगुने पानी से धो लें.
वॉटर बेस्ड पैक
पानी के बेसवाले फेस पैक्स की ख़ासियत है कि ये क्लींज़िंग और टोनिंग के बाद स्किन में कसाव लाते हैं और स्किन में उभरी बारीक़ रेखाओं को भी हल्का करते हैं.
बादाम-हनी मास्क
2 टेबलस्पून पिसा हुआ बादाम, आधा टीस्पून शहद, 1 टीस्पून गुलाबजल. सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें. ठंडे पानी से चेहरा धोएं.
हनी पैक
शहद स्किन को मुलायम व चमकदार बनाता है. शहद को चेहरे पर पतले लेयर की तरह लगाएं और 15 मिनट छोड़ दें. गुनगुने पानी से धो लें.
ऑरेंज-हनी फेस पैक
1 टेबलस्पून शहद, 1 टीस्पून संतरे का जूस, 1 टीस्पून मुलतानी मिट्टी, 2 टीस्पून गुलाबजल. गुलाबजल में मुलतानी मिट्टी डालकर आधे घंटे छोड़ दें. जब मुलतानी मिट्टी फूल जाए, तब बाकी सामग्री अच्छी तरह मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें. पहले गुनगुने पानी से चेहरा धोएं,
फिर ठंडे पानी से.
हनी-लेमन-वॉटर पैक
आधा टेबलस्पून शहद, 1 टीस्पून नींबू का रस, 2 टीस्पून मुलतानी मिट्टी, 2 टीस्पून पानी. मुलतानी मिट्टी को पानी में आधे घंटे भिगोकर रखें. शहद व नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं.
कॉर्नफ्लेक्स-ऑयल-वॉटर पैक
1 टेबलस्पून बादाम तेल, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल, 2 टेबलस्पून पानी, 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लेक्स पाउडर. दोनों तेल को मिला लें. कॉर्नफ्लेक्स पाउडर और पानी को फेंटते हुए तेल में धीरे-धीरे मिलाएं. जब पेस्ट तैयार हो जाए, तब चेहरे पर लगाकर सूखने दें. पहले गुनगुने पानी से चेहरा धोएं, फिर ठंडे पानी से.
स्ट्रॉबेरी फेस पैक
3 स्ट्रॉबेरी, 1 टेबलस्पून गुलाबजल. स्ट्रॉबेरी को मैश कर उसमें गुलाबजल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 20-25 मिनट सूखने के बाद पहले गुनगुने पानी और फिर ठंडे पानी से धो लें.
ये भी पढ़ेंः घर पर बनाएं नैचुरल व हर्बल सनस्क्रीन लोशन