ट्राई करें ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स ( Latest Designs Of Blouse)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अगर आप साड़ी की शौक़ीन हैं और आपको लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है तो हमारे द्वारा बताए गए ब्लाउज़ (Latest Designs Of Blouse) के कुछ लेटेस्ट पैटर्न्स ट्राई कीजिए. यक़ीन मानिए आप भीड़ से बिल्कुल अलग नज़र आएंगी.
सेमी पफ स्लीब्स वाला जूट ब्लाउज़. अगर आपका ट्रडिशनल स्टाइल में ब्लाउज़ सिलवाना है तो यह पैटर्न ट्राई कर सकती हैं. पीनट पैन फ्रंट स्टाइल ब्लाउज़. साड़ी को वेस्टर्न टच देना है तो यह स्टाइल ट्राई करें. रेसर बैक नेक डिज़ाइन. यह पैटर्न आपको भीड़ से अलग कर देगा. क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज़. गर्ली लुक के लिए यह स्टाइल ट्राई करें. लेयर्ड फ्लैप हैंड्स. कॉटन साड़ी के ऊपर यह स्टाइल ट्राई करें.
एसिमेट्रिकल ब्लाउज़. लॉन्ग पैटर्न चाहिए तो यह पैटर्न अच्छा लगेगा.
वन हैंड ब्लाउज़. यह बॉलीवुड स्टाइल आप पर बहुत अच्छा दिखेगा.
ये भी पढ़ेंः करीना कपूर के अंदाज़ में पहनें सलवार-कमीज़