Link Copied
शादी के 4 महीने बाद सेकेंड हनीमून पर जा रही हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी ! (Vatsal Seth And Ishita Dutta Planning A Second Honeymoon)
फ़िल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी की भूमिका निभानेवाली अभिनेत्री इशिता दत्ता (Ishita Dutta) ने 4 महीने पहले 28 नवंबर 2017 को एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Seth) से शादी की थी. हालांकि शादी के बाद इशिता और वत्सल सिंगापुर में हनीमून के लिए गए थे, लेकिन उनका यह हनीमून सिर्फ 4 दिन का ही था और अब शादी के 4 महीने बाद दोबारा यह कपल सेकेंड हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर रहा है.
दरअसल 'टार्जन द वंडर कार' में नज़र आ चुके वत्सल सेठ टीवी शो 'हांसिल' की शूटिंग को लेकर बिज़ी थे, जिसके चलते वो सिर्फ़ चार दिन के हनीमूर पर ही जा सके थे. लेकिन अब इशिता और वत्सल अपने सेकेंड हनीमून के लिए यूरोप जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और इस बार उनका हनीमून पीरियड 11 से 12 दिनों का होगा.
बता दें कि तनुश्री दत्ता की बहन इशिता और वत्सल ने जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी. दोनों की शादी में उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
दोनों की प्रेम कहानी की शुरूआत 'रिश्तों का सौदागर बाज़ीगर' के सेट से हुई थी. दोनों की बढ़ती नज़दीकियों को देखते हुए शो के प्रोड्यूसर्स ने उनसे सेट पर एक-दूसरे को डेट न करने का क्लॉज भी साइन करवाया था, लेकिन इन दोनों ने किसी की परवाह नहीं की थी.
यह भी पढ़ें: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें