Close

#HBD पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें! (#Birthday Special: 10 Interesting Things About Punjabi Superstar Diljit Dosanjh)

पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार व सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ (Diljit Singh Dosanjh) को उनके चाहनेवाले प्यार से दिलजीत कहकर पुकारते हैं. दिलजीत करीब 18 सालों से अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे हैं. गायकी के साथ-साथ उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई है. दिलजीत की लोकप्रियता सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं है बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी ख़ास पहचान बनाई है. चलिए जानते हैं दिलों को जीतने वाले इस पंजाबी सुपरस्टार से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें. Interesting things, punjabi superstar, Diljit Dosanjh दिलजीत से जुड़ी दिल जीतने वाली 10 बातें- 1- पंजाबी फिल्मों में अभिनय व गायकी के साथ कई संगीत एल्बम के लिए गीत गाने वाले दिलजीत दोसांझ ने निर्देशक अभिषेक चौबे की फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फ़िल्म में दिलजीत के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा. 2- फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में दमदार अभिनय के लिए दिलदीज को फिल्मफेअर एवं आईफा अवार्ड में 'बेस्ट डेब्यू एक्टर' के अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने अनुष्का के साथ फ़िल्म 'फिल्लौरी' में भी काम किया है. 3- दिलजीत ने 'जट्ट एंड जूलिएट' (पार्ट 1 और 2), 'पंजाब 1984', 'सरदार जी' (पार्ट 1 और 2) 'सुपर सिंह', 'अंबरसरीया' जैसी ब्लॉकबस्टर पंजाबी फ़िल्मों में काम किया है. 4- बचपन से ही अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाले दिलजीत समाजसेवा के मामले में भी आगे हैं, इसलिए उन्होंने साल 2013 में अपने 30वें जन्मदिन पर बेसहारा बच्चों और बुजुर्गों की मदद के लिए सांझ नामक फाउंडेशन की शुरूआत की. 5- दिलजीत को पगड़ी पहनना बेहद पसंद है, उनका कहना है कि आजकल के लड़के डबल कपड़े की पगड़ी पहनते हैं जबकि उन्हें सिंगल कपड़े की पगड़ी ही ज़्यादा पसंद आती है. 6- दिलजीत अपनी मां को ही अपना सबकुछ मानते हैं और मां ही उनकी सबसे बेस्ट फ्रेंड हैं, इसलिए वो अपने दिल की हर बात अपनी मां से शेयर करते हैं. 7- वैसे दिलजीत के पास पोर्शे कार है लेकिन वो कार के मामले में ज़्यादा शौकीन नहीं है. चाहे कार कोई भी हो अगर कोई दूसरा गाड़ी चला रहा होता है तभी दिलजीत को सफर का ज़्यादा मज़ा आता है. 8- दिलजीत को सिंपल और सोबर लुक में रहना अच्छा लगता है, इसलिए उनके पास कोई ख़ास डिजाइनर नहीं है क्योंकि उन्हें जो पसंद आ जाता है वो वही पहनना पसंद करते हैं. 9- छुट्टियां बिताने की बात करें तो दिलजीत का शेड्यूल काफ़ी बिज़ी रहता है जिसके चलते वैकेशन के लिए वो अलग से समय नहीं निकाल पाते हैं, लेकिन उन्हें कोई फ्री में कहीं ले जाना चाहे तो वो वहीं पर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं. 10- दिलजीत अपना एक प्राइवेट जेट ख़रीदने का मन बना रहे हैं. उनका मानना है कि जेट ख़रीदने के बाद अपनी राइड्स तो फ्री में निकल जाती है क्योंकि बाकी खाली दिनों में कंपनियां उसे ले लेती हैं. इसलिए जेट ख़रीदना फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें: पुलकित और यामी गौतम का हुआ ब्रेकअप, यामी के लिए दिया था पत्नी को तलाक ! 

Share this article