Link Copied
आलिया जैसी गोरी रंगत पाने के लिए आज़माएं ये फेस पैक्स ( Home Remedies For Fairness)
1. इंस्टेंट फेयरनेस के लिए 3 टेबलस्पून बेसन में छाछ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद हाथों को गीला करके रब करते हुए पैक निकाल लें.
2. चंदन पाउडर में 1-1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर, शहद, नींबू का रस और बादाम का तेल मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक सूखने दें, फिर धोएं.
3. आलू को कद्दूकस करके इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
4. एलोवीरा जेल में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थो़ड़ी देर रहने दें. फिर चेहरा धो लेेंं.
5. गेंदे के फूल को हाथों से मसल लें. इसमें शहद और कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें.
6. दूध में आधा टीस्पून हल्दी और कुछ बूंदें नींबू के रस की डालकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.
7. बेसन में नींबू का रस मिलाकर रोज़ नहाने के समय पूरे बॉडी पर लगाएं. यह प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है.
8. नारियल पानी और अनन्नास का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
9. मलाई में चुटकीभर हल्दी मिलाकर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.
10. हफ़्ते में एक बार एक टेबलस्पून बेसन, चुटकीभर हल्दी व थोड़ा-सा दूध मिलाकर लगाने से रंग निखरता है.
11. 1/4 कप नारियल तेल में 1/8-1/8 कप शिया बटर और कोको बटर मिलाकर धीमी आंच पर पिघलाएं. आंच से उतारकर 1 टेबलस्पून एलोवीरा जूस, एक टेबलस्पून जोजोबा ऑयल व 5-10 बूंदें अपना मनपसंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं. कंटेनर में भरकर रख दें. इसे लगाने से कॉम्प्लेक्शन में निखार आता है.
ये भी पढ़ेंः गोरी त्वचा पाने के 10 चमत्कारी घरेलू नुस्खे
12. दही और ऑरेंज जूस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इसे रोज़ाना 1 महीने तक इस्तेमाल करें.
13. 2 टीस्पून टमाटर के रस में दही मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है.
14. रूखी त्वचा के लिए अंडे की जर्दी, ऑलिव ऑयल व नींबू का रस मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो लें.
15 एक टीस्पून दही में आधा टीस्पून ऑरेंज जूस मिलाकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें.
ये भी पढ़ेंः सिर्फ 10 मिनट में पाएं कुदरती ख़ूबसूरती: ट्राई करें 10 आसान घरेलू नुस्ख़े