शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के जीवन पर बन रही नई फिल्म ‘ठाकरे’ में बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी पत्नी की जासुूसी कराने के मामले में फंसते नज़र आ रहे हैं. ताज़ा खबरों के अनुसार इस मामले में ठाणे की क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को हिरासत में लेते हुए अभिनेता नवाज़ुद्दीन को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.
दरअसल गैरकानूनी तरीके से पत्नी के कॉल डेटा रिकॉर्ड्स निकलवाने के मामले में उन्हें समन जारी किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनकी पत्नी और एक वकील को भी समन जारी किया है. इस मामले में पुलिस के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं जिनके आधार पर 11 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की जांच के मुताबिक नवाज़ुद्दीन ने अपनी पत्नी की जासूसी कराने के लिए एक प्राइवेट जासूस से संपर्क किया था और कॉल रिकॉर्ड्स भी निकलवाया था.
Link Copied