Link Copied
दिव्यांका त्रिपाठी को उनकी मां ने दिया ये खास सरप्राइज़ ! ( Divyanka Tripathi got surprise from her mother)
छोटे पर्दे के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' में इशिता भल्ला का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की मां ने उन्हें एक खास सरप्राइज़ दिया है. अपनी मां से मिले इस सरप्राइज़ को पाकर जैसे दिव्यांका की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. दरअलस दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया के साथ अपने होमटाउन भोपाल में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची, जहां उनके लिए एक प्यारा सा सरप्राइज़ उनकी मां ने तैयार रखा था.
दिव्यांका जब भोपाल पहुंची तब उनकी मां ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर उनके लिए सरप्राइज़ के तौर सुहागले पूजा का आयोजन किया. बताया जा रहा है अपने बिज़ी शेड्यूल के चलते दिव्यांका भोपाल नहीं आ पा रही थीं, लेकिन जैसे ही दिव्यांका फैमिली वेडिंग अटेंड करने के लिए भोपाल पहुंची, उनकी मां ने सुहागले पूजा रखी. इस पूजा में शामिल होकर दिव्यांका बेहद खुश हुईं.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के लिए बोनी कपूर और अमिताभ बच्चन ने लिखा यह भावुक संदेश !
[amazon_link asins='B01N4V9Q7A,B077LKW5W9,B079N79VMC,B06XC6RDGF' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ea775bd0-1d2b-11e8-9959-bb0251d7137f']