Close

किस राशिवाले किससे करें विवाह? (Perfect Life Partner According To Your Zodiac Sign)

विवाह शब्द सुनते ही दिलो-दिमाग़ में कई तरह के सपने और समस्याएं उभरने लगती हैं, क्योंकि सबके अपने-अपने अनुभव हैं. फिर भी अधिकतर लोगों का यह निष्कर्ष है कि जोड़ियां तो ऊपर से बनकर आती हैं. ज्योतिष विज्ञान का भी यही शोध है कि विवाह सुनिश्‍चित व्यक्ति से ही होता है... पर इस सुनिश्‍चित को और अधिक प्रबल और सफल बनाने के लिए योग्य उम्मीदवार (Perfect Life Partner According To Your Zodiac Sign) की खोज करने के लिए ज्योतिष विज्ञान राशियों के आधार पर हमारा मार्गदर्शन इस तरह करता है कि अमुक राशिवाले को किस राशि से विवाह करना चाहिए, ताकि वैवाहिक जीवन आनंदपूर्वक व्यतीत हो सके. यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि राशियों का परस्पर संयोग क्या लाभ देेता है, तो आइए इसके बारे में संक्षेप में जानें.

Perfect Life Partner, According Zodiac Sign

मेष

गुण: मेष राशिवाले स्त्री/पुरुषों का स्वभाव चंचल और सोच सकारात्मक होती है. ये आकर्षक व प्रेरणादायक होते हैं और इनमें नेतृत्व के गुण होते हैं.

- जीवनसाथी के रूप में मेष पुरुष और मीन स्त्री की जोड़ी सबसे अधिक सफल मानी जा सकती है. - मेष पुरुष की जोड़ी वृष व मिथुन राशि की स्त्री के साथ भी अच्छी रहती है. - मेष राशि के पुरुष अगर जीवनसाथी के रूप में तुला, मकर या सिंह राशियों की स्त्रियों का चुनाव करते हैं, तो ऐसी जोड़ियों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहता है. - इनके अतिरिक्त अन्य राशियों की स्त्रियों के साथ मेष पुरुषों का शादीशुदा जीवन ज़्यादा कामयाब नहीं होगा.

वृष

गुण: वृष राशि के स्त्री/पुरुष सुख-सुविधाओं की चाह रखनेवाले, सौंदर्य व कला प्रेमी तथा रहस्यात्मक प्रकृति के होते हैं. - लाइफपार्टनर के रूप में मेष, मिथुन और मीन राशिवाली स्त्रियां वृष पुरुष के लिए बेहतर साबित होती हैं. - जबकि कर्क, सिंह, तुला राशि की स्त्रियों के साथ इनकी जोड़ी सामान्य कही जा सकती है. - जीवनसाथी के रूप में अन्य राशि की स्त्रियां वृष पुरुष के लिए उतनी बेहतर साबित नहीं हो पातीं, क्योंकि वैचारिक मतभेद के कारण इनके बीच वाद-विवाद होते रहते हैं.

मिथुन

गुण: इस राशि के लोग सकारात्मक सोच के, बातूनी, दोहरे स्वभाववाले और विचारवान होते हैं. - लाइफपार्टनर के रूप में मेष, वृष और तुला राशि की स्त्रियां बेहतर साबित होती हैं. - मिथुन राशि के पुरुष के साथ मिथुन, धनु और मीन स्त्री की जोड़ी का वैवाहिक जीवन आमतौर पर सामान्य रहता है. - मिथुन राशि के पुरुष को लाइफपार्टनर के रूप में कर्क, सिंह, कन्या, वृश्‍चिक, मकर, कुंभ राशि की स्त्रियों का चुनाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि इनके साथ शांत और सुखी वैवाहिक जीवन बिताना उनके लिए काफ़ी मुश्किल होगा. यह भी पढ़ें बेडरूम के लिए वास्तु गाइड 

कर्क

गुण: इस राशि के लोग संवेदनशील, भावुक, महत्वाकांक्षी और नकारात्मक सोचवाले होते हैं. - लाइफपार्टनर के लिए मेष, वृष और वृश्‍चिक स्त्रियां इन्हें अच्छा सहयोग देती हैं. इस जोड़ी में अच्छी मित्रता रहती है. - कर्क राशि के पुरुष और सिंह, कन्या व तुला राशि की स्त्री की जोड़ी में प्रेम और तक़रार दोनों ही होते हैं. फिर भी इनकी शादी को सफल माना जा सकता है. - कर्क राशि के पुरुष और कर्क, मिथुन, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि की स्त्रियों की जोड़ी सफल नहीं हो सकती.

सिंह

गुण: सिंह राशिवाले स्त्री/पुरुष सकारात्मक सोच के, महत्वाकांक्षी, चंचल प्रवृत्ति और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इनकी नज़र में प्यार एक ज़रूरत है और प्रेमिका इनकी ज़िंदगी का अहम् हिस्सा. - इनके लिए मिथुन, सिंह, तुला राशि की स्त्रियां अच्छी लाइफपार्टनर सिद्ध हो सकती हैं. - जबकि वृष, वृश्‍चिक और कुंभ राशि की स्त्रियों के साथ सामान्य वैवाहिक जीवन बिताया जा सकता है. - अन्य राशि की स्त्रियों के साथ इनकी जोड़ी को सफल नहीं कहा जा सकता.

Perfect Life Partner, According Zodiac Sign

कन्या

गुण: इस राशि के लोग सुख-सुविधाओं को पसंद करते हैं. दोहरे स्वभाव वाले, गोपनीय व रहस्यात्मक चरित्र वाले होते हैं. इनके लिए प्रेम एक पूर्णता है, जिसके बिना जीवन ही अधूरा है. - कन्या राशिवालों को मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्‍चिक, धनु और मीन राशिवाली स्त्रियों का चुनाव जीवनसाथी के रूप में करना चाहिए. इन राशि की स्त्रियों के साथ कन्या राशि के पुरुष का तालमेल अच्छा रहता है और ऐसी जोड़ी का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. - अन्य राशि की स्त्रियों को लाइफपार्टनर बनाने पर इनका वैवाहिक जीवन कष्टमय हो सकता है.

तुला

गुण: तुला राशिवाले व्यक्ति जीवन में न्याय और आदर्श को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं. ये विचार-प्रधान, भौतिकवादी, महत्वाकांक्षी, आकर्षक और सौंदर्यप्रेमी होते हैं. - लाइफपार्टनर के रूप में इनकी जोड़ी मेष, सिंह और धनु राशि की स्त्रियों के साथ बहुत सफल कही जा सकती है तथा कर्क, तुला व मकर स्त्री के साथ इनकी जोड़ी सामान्य रहती है. - अन्य राशि की स्त्रियों के साथ शक और वैचारिक मतभेद की वजह से वाद-विवाद होते रहते हैं और कभी-कभी तो रिश्ते टूटने की कगार तक पहुंच जाते हैं.

वृश्‍चिक

गुण: यह राशि जल तत्व प्रधान है. ये संवेदनशील, भावुक, प्रतिक्रियावादी, ईर्ष्यालु व झगड़ालू प्रकृति के होते हैं. इनमें बदला लेने की भावना भी होती है. - वृश्‍चिक राशिवालों की नज़र में प्रेम भावुकता है, जिसका अंत समर्पण से होता है. - वृश्‍चिक पुरुष का वैवाहिक जीवन वृष, कन्या, कुंभ राशि की स्त्रियों के साथ ख़ुशहाल रहता है, जबकि सिंह, वृश्‍चिक तथा मकर स्त्री के साथ छोटे-मोटे वाद-विवादों को छोड़ दें तो इनका जीवन सामान्य ढंग से चलता है. - परंतु बाकी राशि की स्त्रियों को लाइफपार्टनर के रूप में चुनने पर जीवन में कुछ न कुछ विवाद होता ही रहता है.

धनु

गुण: धनु राशि के लोग हमेशा काम करने को तत्पर रहते हैं. ये फुर्तीले, चुस्त, कार्य कुशल और लगातार अपने लक्ष्य की ओर चलनेवाले होते हैं. इनकी नज़र में प्रेम ईमानदारीयुक्त स्वामि-भक्ति है. - मिथुन, तुला, मीन राशि की स्त्रियां धनु पुरुष के लिए परफेक्ट लाइफपार्टनर साबित हो सकती हैं. - कन्या व कुंभ राशि की स्त्रियों और धनु पुरुष की जोड़ी को सामान्य कहा जा सकता है. - इनके अतिरिक्त अन्य राशियों की स्त्रियों के साथ इनके लिए जीवन बिताना मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसी जोड़ियों के बीच स्वभाव और व्यवहार में ज़मीन-आसमान का अंतर होता है. यह भी पढ़ें: ख़ुशहाल ससुराल के लिए अपनाएं ये 19 हैप्पी टिप्स

Perfect Life Partner, According Zodiac Sign

मकर

गुण: मकर राशिवाले व्यक्ति रहस्यमय होते हैं. गोपनीयता इन्हें पसंद होती है. ये सहानुभूति चाहते भी हैं और देते भी हैं. आत्मविश्‍वास इनमें ग़ज़ब का होता है. इनकी नज़र में प्रेम में स्वार्थ नहीं होना चाहिए और समझदारी से काम लेना चाहिए. - इनका जीवन मेष, तुला व मकर राशिवाली स्त्रियों के साथ सुखी और शांतिपूर्ण ढंग से बीत सकता है. - जबकि कर्क, वृश्‍चिक व मीन राशि की स्त्री और मकर राशि के पुरुष की जोड़ी में कभी-कभार नोंक-झोंक होती है. - मकर पुरुष और बाकी अन्य राशि की स्त्रियों की जोड़ी में वाद-विवाद ज़्यादा होते हैं, जिससे वैवाहिक जीवन उतना सुखमय नहीं होता.

कुंभ

गुण: कुंभ राशि के लोग स्नेही स्वभाव के होते हैं. वे काफ़ी शालीन और मधुर होते हैं. ऐसे व्यक्ति दार्शनिक क़िस्म के होते हैं. ये सकारात्मक सोचवाले, महत्वाकांक्षी, गंभीर और संवेदनशील होते हैं. इनके अनुसार प्रेम धैर्यपूर्वक होता है. - वृष, सिंह, धनु राशि की स्त्री कुंभ राशि के पुरुष की लाइफपार्टनर बन उसके जीवन को ख़ुशियों से भर देती है. - हालांकि मेष, वृश्‍चिक व कुंभ राशि की स्त्री भी जीवनसाथी के रूप में योग्य साबित होती है, पर कभी-कभी इस जोड़ी के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है. - जहां तक अन्य राशि की स्त्रियों को जीवनसाथी के रूप में चुनने का सवाल है, तो उसे सफल जोड़ी नहीं कहा जा सकता.

मीन

गुण: मीन राशिवाले व्यक्ति आकर्षक और अपने कार्य में निपुण होते हैं. ये दोहरे स्वभाव और गोपनीयता रखनेवाले होते हैं. इनकी नज़र में जीवन में प्रेम ही सब कुछ है. - सफल और प्यार भरी ज़िंदगी के लिए इन्हें मिथुन, धनु या मीन राशि की स्त्री को अपना जीवनसाथी बनाना चाहिए. - ये वृष, कन्या या मकर राशि की स्त्री को भी जीवनसाथी बना सकते हैं. लेकिन इनके साथ कभी ख़ुशी, कभी गम के साथ ज़िंदगी बितानी पड़ सकती है. - अन्य राशि की स्त्रियों को जीवनसाथी बनाने से बचने में ही भलाई है.

- डॉ. प्रेम गुप्ता

(वास्तु व हस्तरेखा विशेषज्ञ)

यह भी पढ़ें: 7 तरह के सेक्सुअल पार्टनरः जानें आप कैसे पार्टनर हैं

Share this article