सोशल और अट्रैक्टिव होते हैं मार्च में जन्मे लोग (March Born: Personality And Characteristics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
मार्च में जन्मे लोग की ख़ासियत होती है कि वे फ्रैंडली, इंटेलीजेंट और क्रिएटिव होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा उनमें और भी ख़ूबियां होती है, जिनके बारे में हम यहां पर विस्तार से बता रहे हैं.
1. मार्च में जन्मे लोग बेहद आकर्षक और सोशल होते हैं. इनकी ख़ासियत होती है कि बहुत सुंंदर न होने बाद भी ये लोगों के दोस्तों से घिरे रहते हैं.
2. ये बहुत बातुनी किस्म के होते हैं. अपने इसी गुण के कारण इनका फ्रेंड सर्कल बहुत बड़ा होता है. अपने बातुनी स्वभाव के कारण ये लोग हर महफिल की शान होते हैं.
3. इन्हें घूमने का बहुत शौक़ होता है. यही वजह है कि ये नेचर के बहुत क़रीब होते हैं.
4. इन्हें ऐडवेंचर करना अच्छा लगता है.
5. मार्च में जन्मे लोगों में डिसीजन मेकिंग पावर थोड़ी कम होती है, जिसके कारण उन्हें कोई भी ़फैसला लेने में हिचकिचाते हैं.
6. ये लोग बेहद एंबिशियस होते हैं. सपने देखना इन्हें बहुत अच्छा लगता है. अपने सपनों को पूरा करने के चक्कर अनेक बार शो ऑफ कर बैठते हैं.
7. इस माह में जन्मे लोग बहुत फ़िज़ुलख़र्ची होते हैं, कभी और कहीं भी ख़र्च करने में कंजूसी नहीं करते.
8. प्यार के मामले में बहुत लकी होते हैं
यह भी पढ़ें: February Born: फ्रेंडली और इमोशनल होते हैं फरवरी में जन्मे लोग
9. ये लोग बातों का बढ़ा-चढ़ाकर बोलने में माहिर होते हैं.
10. इस माह में जन्मी महिलाओं को सजने-संवरने का बहुत शौक़ होता है.
11. इन लोगों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है. क्यांेंकि ये लोग हर बात को मसाला लगाकर बोलना इनकी ख़ूबी होती है.
12. इनके स्वभाव में चंचलता होती है. इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति फोकस नहीं कर पाते हैं.
13. मार्च में जन्मे लोग डबल स्टैंडर्ड वाले होते हैं. कभी-कभी इनका व्यवहार इतना हैरान कर देनेवाला होता है कि आसपास के लोग चौंक जाते हैं.
14. इन लोगों को वैवाहिक जीवन बहुत ख़ुशहाल होता है.
15. इस माह में जन्मे लोग विशेष रूप से उच्च तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा, बैंक और फाइनेंस के क्षेत्र में कामयाब रहते हैं.
यह भी पढ़ें: परफेक्शनिस्ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोगयह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1यह भी पढ़ें: August Born: प्यार ही नहीं, शादी में भी बेहद विश्वास रखते हैं अगस्त में जन्मे लोग