Close

कंधे की सफल सर्जरी के बाद काम पर लौटने को तैयार हैं आर. माधवन ! ( R. Madhvan undergoes shoulder surgery)

फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में अपनी दमदार एक्टिंग से दिलों को जीतनेवाले एक्टर आर. माधवन (R. Madhvan) के कंधे की सर्जरी हुई है. इस बात की जानकारी खुद आर. माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा करके दी है. हालांकि उन्होंने कंधे की सर्जरी कराने का कारण तो नहीं बताया है लेकिन उनकी तस्वीर को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके कंधे की तकलीफ कुछ ज्यादा ही बढ़ गई होगी, तभी उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा. R. Madhvan undergoes shoulder surgery सोमवार को सोशल मीडिया पर माधवन ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कंधे की सर्जरी हो चुकी है...फाइटर वापस काम पर...अपना दाहिना हाथ महसूस ही नहीं कर रहा हूं. बता दें कि हाल ही में माधवन को वेब सीरीज़ 'ब्रीद' में देखा गया था. अपनी सफल सर्जरी के बाद अब माधवन जल्द ही फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई देंगे. https://www.instagram.com/p/BfptViujXoC/?taken-by=actormaddy यह भी पढ़ें: कार्डिएक अरेस्ट नहीं, क्या बाथ टब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत? पार्थिव शरीर भारत आने में होगी देर [amazon_link asins='B075RBD78J,B078NXG1M6,B0776VXTRT,B00IMWF7AG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6ca78d7b-1b7a-11e8-88bb-15ddedf6e5c7']

Share this article