बहन इनाया के साथ कार चलाते दिखे नन्हे तैमूर, देखें Pics (Taimur and Inaaya enjoyed a joy riding together)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सैफ और करीना के बेटे तैमूर अली खान की तस्वीरों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है और जब से सोहा अली खान और कुनाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म हुआ है तब से हर कोई तैमूर को उनकी बहन इनाया के साथ देखना चाहता है. अब लोगों का यह इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि इनाया और तैमूर की एक बेहद क्यूट सी तस्वीर सामने आई है.
जब इनाया और तैमूर अली खान एक साथ एक फ्रेम में नज़र आए तो उनकी तस्वीरों ने जैसे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस तस्वीर में इनाया और तैमूर दोनों कार चलाते हुए दिख रहे हैं, लकिन कार राइडिंग के वक्त दोनों ही कहीं गुम से नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी मम्मियों की गोद में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की मन मोह लेनेवाली तस्वीरें सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. आप भी देखें दोनों की ये क्यूट पिक्स.
https://www.instagram.com/p/BfiyaW5Bben/?taken-by=sakpataudi
https://www.instagram.com/p/Bfix1cPBrJ2/?taken-by=sakpataudi
यह भी पढ़ें: तैमूर का नया लुक हुआ वायरल, पापा की तस्वीर को निहारते दिखे नन्हे नवाब !
[amazon_link asins='B01B6B9Z8E,B0773GVH89,B078WD25WW,B01D55BQ1I' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5f496cab-1922-11e8-8506-bbf560b3747a']