यह भी पढ़ें: सेक्स रिसर्च: सेक्स से जुड़ी ये 20 Amazing बातें, जो हैरान कर देंगी आपको
[amazon_link asins='B0784NXJ58,B0768HFG8Z,B07458JD4J' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='12866e6e-188f-11e8-84a2-c9cba9c66de8']बेटर लाइफस्टाइल बेटर सेक्स लाइफ
* डॉ. राजीव के अनुसार, यदि आप अपने सेक्स लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको उपरोक्त सभी पहलुओं पर ग़ौर करना होगा. - हफ़्ते में एक दिन, ख़ासतौर पर वीकेंड में कपल्स शाम एक-दूसरे के साथ बिताएं. - कभी मूवी देखने, तो कभी लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं. इससे पार्टनर न केवल एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिता सकेंगे, बल्कि रिलैक्स भी हो सकेंगे. - चाहे आप कितने ही बिज़ी क्यों न हों, दिनभर में कुछ देर के लिए ही सही, पार्टनर से फोन पर बात करें. - वर्क लोड हो या डेडलाइन पर काम पूरा करने का टेेंशन, इसे घर पर लादकर न लाएं. घर-ऑफिस में फ़र्क़ होता है, इस बात को आपको गंभीरता से समझना होगा. - जॉब से जुड़े तनाव, परेशानियों को घर पर न लाएं. - आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों, डिनर के बाद कुछ समय साथ बिताएं. हल्की-फुल्की बातें करें. - कपल्स एक-दूसरे की भावनाओं, इच्छाओं का सम्मान करें. जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर विशेष प्लानिंग करें. इससे पार्टनर को ख़ुशी होगी और रोमांटिक माहौल भी बनेगा.[amazon_link asins='B0788QL5B6,B016E3TATI,B0791C9RT4,B06WP4CFHJ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3142c79f-188f-11e8-a28b-190d34d19dc8']
बोरिंग को इंट्रेस्टिंग बनाएं
* कभी-कभी बेडरूम में सेक्सी दिखने के लिए भड़कीली ड्रेस पहनें. * अपनी सेक्सुअल डिज़ायर के बारे में पार्टनर को बताएं. * सेक्स करने का टाइम फिक्स करें. इससे सेक्स लाइफ में नया रोमांच पैदा होगा. * सेक्सुअल रिलेशन के समय हंसी-मज़ाक भी करें. * कभी-कभी पार्टनर के साथ न्यूड सोने का आनंद लें. रिसर्च के अनुसार, इससे कपल्स की बॉन्डिंग बढ़ती है. * एक-दूसरे को मसाज करें. इससे बॉडी रिलैक्स होने के साथ-साथ आपसी प्यार बढ़ता है. जब आप ख़ुद के लिए अच्छा महसूस करते हैं, तभी आप अपनी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बना पाएंगे. साथ ही अच्छी हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाते हैं, तो यक़ीनन इन सबका सकारात्मक प्रभाव आपकी सेक्सुअल लाइफ पर होता है. सेक्स के बाद क्या करें/क्या न करें? - सेक्सुअल रिलेशन के बाद तुरंत पानी न पीएं. - यदि चाहें, तो सेक्स के बाद गुड़, मिश्री या फिर कोई मिठाई खाकर पानी पी सकते हैं. - सेक्स के बाद कहीं बाहर घूमने-टहलने न निकलें. अमेरिका में किए गए एक रिसर्च के अनुसार, सेक्स के बाद ऑर्गेज़्म तक पहुंचने पर महिलाएं इस कदर कामोत्तेजित हो जाती हैं कि सेक्स में होेनेवाले दर्द में भी आनंद का अनुभव करती हैं. ऑर्गेज़्म उनके ब्रेन के तक़रीबन तीस हिस्सों को प्रभावित करता है, जिसमें स्पर्श, ख़ुशी, भावनाएं, याद्दाश्त, संतुष्टि मुख्य हैं.- ऊषा गुप्ता
ये भी पढें: सेक्स अलर्टः इन 10 स्थितियों में न करें सेक्स
यह भी पढ़ें: सेक्स रिसर्च: 6 AMAZING लव रूल्स हैप्पी लव लाइफ के लिए
[amazon_link asins='163383235X,8186775323,0552779776,0241962137,B075WR3VDV' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='81be6b00-188f-11e8-a7fa-e34a48b48e22']
Link Copied