तैमूर का नया लुक हुआ वायरल, पापा की तस्वीर को निहारते दिखे नन्हे नवाब ! (Taimur Ali Khan in pony staring at papa Saif’s pic)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाड़ले बेटे तैमूर अली खान दूसरे स्टार किड्स के मुकाबले सबसे ज्यादा चर्चा में रहनेवाले स्टार किड हैं. अपनी क्यूटनेस की वजह से अक्सर लाइमलाइट में रहनेवाले नन्हे नवाब एक बार फिर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी एक क्यूट सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो सिर पर पोनी टेल बनाए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही उनके हाथों में पापा सैफ की एक तस्वीर भी है जिसे वो निहार रहे हैं.
खबरों की मानें तो सैफ अली खान इन दिनों किसी काम के सिलसिले में राजस्थान गए हुए हैं और उनकी गैरमौजूदी में एक साल के तैमूर उन्हें काफी मिस करने लगे हैं. शायद इसलिए उन्हें याद करते हुए तैमूर अपने पापा की तस्वीर को निहार रहे हैं. सिर पर पोनीटेल बनाकर पापा को मिस करते हुए तैमूर की इस सुपरक्यूट तस्वीर को करीना कपूर के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बता दें कि हर बार अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल चुरानेवाले तैमूर अब प्ले स्कूल भी जाने लगे हैं. हालांकि पापा सैफ का कहना है कि वो अपने बेटे को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल भेजेंगे लेकिन जब तैमूर 13 साल के हो जाएंगे तब. खैर ये तो बाद की बात है, लेकिन तैमूर का ये नया स्टाइल उनके चाहनेवालों को एक बार फिर उनका दीवाना बनाने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ें: संगीत के जश्न में मस्त हुए दीपिका और शोएब, जमकर लगाए ठुमके !
[amazon_link asins='B016DP6TBO,B0773GVH89,B01N0O5DQ7,B078V5D46W' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f3877df2-179c-11e8-99b3-83b2fc089c76']