Link Copied
प्रिया वारियर पर ऋषि कपूर भी हुए फ़िदा , नीरव केस पर भी मारा तना (Rishi Kapoor’s epic reaction to internet sensation Priya Prakash Varrier’s wink and Nirav Modi fraud)
ऋषि कपूर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वे अपने विचार व्यक्त करने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचाते हैं.जो दिल में होता हैं साफ साफ बोल देते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रही प्रिया पर टवीट करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, ''प्रिया तुम बहुत आगे जाने वाली हो. तुम्हारा भविष्य बहुत ब्राइट है. क्या आँख मारती हो तुम,इतना एक्सप्रेसिव होते हुए भी इतना क्यूट. तुम अपने उम्र के लोगों को कड़ी टक्कर दोगी. तुम मेरे टाइम में क्यों नहीं आई .''
इसी तरह नीरव मोदी के पूरे मामले पर टवीट करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा,'' मुझे समझ में नहीं आता की 2011से बैंक ने ११००० करोड़ का लोन दे रही है और किसी को पता भी नहीं चला .इसका मतलब तो यही हुआ की हर चमकाने वाली चीज हीरा नहीं होता.
ये भी पढ़े: शादी के बाद बदल गयी है भारती
[amazon_link asins='B07968WSMS,B07217CB5G,B073TZR9KT,B0762N6N5Q' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='d77c9e10-1469-11e8-ae87-f1e6f2ea0bf3']